Reel Making Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) के इस दौर में अधिकांश लोगों के सिर पर वायरल होने का नशा सवार है, इसलिए लोग अपनी जान की परवाह न करते हुए खतरनाक और जानलेवा स्टंट (Stunt) करने से भी पीछे नहीं हटते हैं. जान को जोखिम में डालकर स्टंट करने से जुड़े कई वीडियो आए दिन देखने को मिलते हैं, जिन्हें देखकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं. इसी कड़ी में एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक युवक रील (Reel) बनाने के लिए सारी हदें पार करते हुए रेलवे ट्रैक (Railway Track) पर लेट जाता है और कुछ ही देर में उसके ऊपर से तेज रफ्तार ट्रेन गुजर जाती है. अगर जरा सी चूक हो जाती तो उसे इसका बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ता, बावजूद इसके उसने इस बात की परवाह नहीं की.
इस वीडियो को एक्स पर @Bihar_se_hai नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन में लिखा है- 'रील की आदत ने अब लिमिट क्रॉस कर दी है.' इस पर लोगों ने अपने-अपने रिएक्शन भी दिए हैं. एक यूजर ने लिखा है, काश पहले जैसा खुला बाथरूम अभी भी होता. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है- नेक्स्ट लेवल रील. यह भी पढ़ें: Viral Video: पीछे पड़ी थी भाई की लाश, चीख-चीख कर रो रही थी भाभी, घर में पसरे मातम के बीच रील बनाने लगी बहन
रील बनाने के लिए युवक ने की हद पार
Reel addiction has now crossed every limit 🥲
— Bihar_se_hai (@Bihar_se_hai) April 7, 2025
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक अपने फोन का कैमरा ऑन करके रिकॉर्डिंग चालू करता है और सीधे रेलवे ट्रैक के बीच में लेट जाता है. कुछ ही देर में एक तेज रफ्तार ट्रेन उसके ऊपर से गुजर जाती है. यहां हैरत की बात तो यह है कि शख्स पूरी तरह से सुरक्षित बच निकलता है और ट्रेन के गुजर जाने के बाद वो उठकर कैमरे की तरफ देखता है. इस दौरान उसके चेहरे पर ऐसा रिएक्शन देखने को मिलता है, जैसे कि उसने काफी बहादुरी का काम किया है.













QuickLY