यूट्यूब और टिक-टॉक के बीच की बहस के चलते चर्चा में आए आमिर सिद्दीकी के बाद अब उसका भाई फैजल सिद्दीकी भी खबरों में छाया हुआ है. दरअसल फैजल सिद्दीकी भी टिक टॉक पर काफी पॉपुलर है और उसे 1 करोड़ से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. ऐसे में अब फैजल का एसिड अटैक का महिमामंडन करने वाला एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. जिसे देखने के बाद लोगों में काफी गुस्सा देखने को मिल रहा है. दरअसल इस वीडियो में फैजल सिद्दीकी एक महिला पर पानी फेंकता हुआ दिखाई दे रहा है जिसे एसिड के तौर दर्शाया गया है.
इस वीडियो को दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर कर इसे नेशनल कमीशन फॉर वीमेन के सामने उठाया. जिसके बाद NCW की चेयरपर्सन रेखा शर्मा ने इस मामले को पुलिस और टिक टॉक के बीच उठाने की बात कही है.
. @sharmarekha ji please watch the video https://t.co/KpBeurhKrX
— Tajinder Pal Singh Bagga (@TajinderBagga) May 17, 2020
रेखा शर्मा ने पुलिस के सामने मामले को उठाने की बात कही.
I am taking it up today itself with both police and @TikTok_IN https://t.co/drBqy9ykji
— Rekha Sharma (@sharmarekha) May 18, 2020
आपको बता दे कि फैजल सिद्दीकी भी टीम नवाब और आमिर सिद्दीकी की टीम का हिस्सा है. हाल ही आमिर यूट्यूब और टिच टॉक में कौन बेहतर है इस बहस को लेकर काफी चर्चा में रहें थे. जहां यूट्यूबर कैरी मिनाती ने आमिर सिद्दीकी संग सभी टिक टॉक यूजर्स की जमकर आलोचना की थी. हालांकि उनके तरीके यूट्यूब ने अपनी पॉलिसी के खिलाफ माना और उनका वीडियो डिलीट कर दिया था.