Viral Video: जिंदा नन्हे हिरण को मुंह में दबोचकर जंगल में घूमती दिखी बाघिन, हैरान करने वाला वीडियो वायरल
नन्हे हिरण को ले जाती बाघिन (Photo Credits: X)

Lioness Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर जंगली जानवरों (Wild Animals) से जुड़े कई रोमांचक वीडियो आए दिन देखने को मिलते रहते हैं. जंगल में रहने वाले शेर, बाघ, तेंदुआ और चीता जैसे जानवर अक्सर दूसरे जानवरों का शिकार करने की फिराक में लगे रहते हैं. शिकारी जानवरों के सामने अगर उनसे कोई कमजोर जानवर आ जाए तो उसका बचना लगभग नामुमकिन होता है. इस बीच जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क से एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसे देख आप भी यकीनन हैरत में पड़ जाएंगे. वीडियो में एक खूंखार बाघिन जिंदा नन्हे हिरण (Baby Deer) को मुंह में दबोचकर घूमती हुई नजर आ रही है.

इस वीडियो को @skumarias02 नाम के अकाउंट से एक्स पर शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- कॉर्बेट टीआर के ढिकाला जोन में जंगल का एक बेहतरीन पल कैप्चर किया गया. बाघिन अपने 3 महीने के भूखे शावकों को अंतिम शिकार का प्रशिक्षण देने के लिए एक जीवित हिरण के बच्चे को ले जा रही है. यह रॉ नेचर का सबसे बढ़िया रूप है. यह भी पढ़ें: रास्ते में लेटकर आराम फरमा से सो रही थी शेरनी, अचानक पीछे से आया शेर और उसने फिर... (Watch Viral Video)

देखें वीडियो-

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बाघिन जिंदा नन्हे हिरण को अपने मुंह में दबोचकर अपने साथ ले जा रही है. आमतौर पर शिकारी जानवर ऐसे जानवरों को पल भर में मौत के घाट उतार देते हैं, लेकिन यह बाघिन बड़े ही सावधानी से अपने जबड़े में पकड़कर उस बच्चे को ले जा रही है. इसके पीछे वजह बताई जा रही है वो अपने तीन महीने के शावकों को शिकार करने के बाद उसे मारने की प्रक्रिया सिखाने के लिए जिंदा हिरण को ले जा रही है.