Tiger Viral Video: जंगल के कई जानवर (Animal) जहां सुस्त होते हैं तो कई काफी फुर्तीले होते हैं. खासकर, शिकारी जानवरों (Animals) की ताकत और उनका फुर्तीलापन देखते ही बनता है. ये न सिर्फ अपने शिकार के पीछे तूफानी रफ्तार से दौड़ते हैं, बल्कि उनका पल भर में काम भी तमाम कर देते हैं. इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर सुंदरबन (Subderban) से एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक बाघ (Tiger) नदी (River) पार करने के लिए जबरदस्त छलांग लगाता है. करीब 20 फुट लंबी छलांग लगाते बाघ को देखकर आप भी यही कहेंगे कि यह नजारा किसी फिल्मी सीन से कम नहीं है. यह वीडियो तेजी से लोगों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर रहा है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस वीडियो को @Ananth_IRAS नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 38.6k व्यूज मिल चुके हैं. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा है- यह किसी फिल्मी सीन से कम नहीं है, जबकि दूसरे ने लिखा है- बहुत शानदार... यह भी पढ़ें: पानी में फेंकी गई प्लास्टिक की बोतल को उठाता दिखा बाघ, Viral Video में है इंसानों के लिए एक बड़ी सीख
देखें वीडियो-
In Sunderbans - over a 20ft leap from standing position - once in a lifetime shot! I know that this has gone viral but one can't get enough of it! #tiger #Sunderbans pic.twitter.com/CHjuAg3KHx
— Ananth Rupanagudi (@Ananth_IRAS) March 24, 2024
वायरल हो रहे वीडियो की शुरुआत में एक बाघ नदी के किनारे खड़ा दिखाई देता है. इसके बाद नदी पार करने के लिए बाघ करीब 20 फीट लंबी छलांग लगाता है और नदी के दूसरे किनारे पहुंच जाता है. शानदार छलांग लगाकर वो नदी पार करके आगे बढ़ने लगता है और वीडियो यहीं पर समाप्त हो जाता है. इस अद्भुत नजारे को देखकर लोगों को अपनी आंखों पर यकीन नहीं हो रहा है.