Viral Video: सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में तैरकर नदी पार करते दिखे नन्हे बाघ, मनमोहक वीडियो हुआ वायरल
नदी पार करते नन्हे बाघ (Photo Credits: YouTube)

Tiger Cubs Viral Video: वैसे तो पूरे जंगल में शेर (Lion) की हुकूमत चलती है, इसलिए उसे जंगल का राजा भी कहा जाता है, लेकिन बाघ (Tiger) किसी भी मामले में शेर से कम नहीं होते हैं, यही वजह है कि जंगल में उनका भी एक अलग ही दबदबा देखने को मिलता है. बाघों से जुड़े कई रोमांचक वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर देखने को मिलते हैं, जिन्हें देखकर हैरानी होती है. इसी कड़ी में इंटरनेट पर बाघ के बच्चों (Tiger Cubs) का एक ऐसा वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसे देखकर आप भी रोमांचित हो उठेंगे. दरअसल, मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सतपुड़ा टाइगर रिजर्व (Satpura Tiger Reserve) से वायरल हो रहे वीडियो में बाघ के शावकों को नदी पार करते हुए देखा जा सकता है और उनका यह अविस्मरणीय दृश्य कैमरे में कैद हो गया.

इस वीडियो यूट्यूब पर शेयर किया गया है, जिसे लेकर बताया जा रहा है कि सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में घूमने आए पर्यटकों की नजर जंगल सफारी के दौरान बाघ के शावकों पर पड़ी. ये शावक कुछ ही पल में नदी में उतर गए और तैरते हुए दूसरी तरफ जाने लगे. पर्यटकों ने इस दुर्लभ पल को अपने कैमरे में कैद कर लिया, जो अब वायरल हो रहा है. यह भी पढ़ें: Viral Video: सैर करते राजसी बाघ की देख रूका गाड़ियों का काफिला, पीलीभीत टाइगर रिजर्व से वायरल हुआ वीडियो

सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में नदी पार करते बाघ के शावक

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि बाघ के शावक हिम्मत जुटाकर नदी में उतरते हैं और तैरते हुए एक तरफ से दूसरी तरफ जाने लगते हैं. नदी पार करते नन्हे बाघों का मनमोहक नजारा लोगों को काफी पसंद आ रहा है. इसमें कोई दो राय नहीं है कि बाघ स्वाभाविक रूप से अच्छे तैराक होते हैं और जरूरत पड़ने पर पानी के बड़े हिस्से को आसानी से पार भी कर सकते हैं. सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में बाघ शावकों का नदी पार करने का यह वीडियो एक अनोखा अनुभव है, जिसने प्रकृति प्रेमियों और वन्यजीव प्रेमियों का दिल जीत लिया है.