Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन वन्यजीवों (Wildlife) के कई दिलचस्प वीडियो वायरल (Viral Video) होते रहते हैं. इसी कड़ी में एक नन्हे बाघ (Tiger Cub) और मां बाघिन (Mother Tiger) का प्यारा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक बाघ का बच्चा अपनी मां बाघिन को प्यार से गले लगा रहा है. यह वीडियो आपको आपके बचपन के दिनों (Childhood Days) की याद दिला देगा. दरअसल, मां की ममता का इस दुनिया में किसी भी चीज से मोल नहीं लगाया जा सकता है, क्योंकि मां का प्यार इस दुनिया में कुदरत का दिया हुआ सबसे अनमोल तोहफा है. नन्हे बाघ और बाघिन के इस मनमोहक वीडियो को भारतीय वन सेवा (Indian Forest Service) अधिकारी सुशांत नंदा (Susanta Nanda) ने ट्विटर पर शेयर किया है, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है.
आईएफएस सुशांत नंदा ने इस वीडियो के साथ कैप्शन लिखा है- सबसे बड़ी खुशी है… मां को प्यार से गले लगाना. उन्होंने इस वीडियो को 27जनवरी को शेयर किया था, जिसे अब तक 13.2K व्यूज, 1.7K लाइक्स और 214 रीट्वीट्स मिल चुके हैं. यूजर्स ने इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. एक यूजर ने लिखा है- बहुत अच्छा वीडियो सर जी, मां का प्यार अंतहीन प्यार है जो हमेशा बिना शर्त के किया जाता है. एक अन्य यूजर ने लिखा है- इंसान हो या जानवर… मां का प्यार अनमोल होता है. यह भी पढ़ें: अद्भुत! जंगल में पड़े कचरे की बाघ ने ऐसे की सफाई, इंसानों को लेनी चाहिए इससे सीख (Watch Viral Video)
देखें वीडियो-
Happiness is...
A mothers hug💕
🎥 Nick Leer pic.twitter.com/w3kYLBB54N
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) January 27, 2021
करीब आधे मिनट के इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बाघिन लेटी हुई है और उसके पास उसका नन्हा बच्चा है. नन्हा बाघ अपनी मां के पास जाता है और उसे प्यार से गले लगाता है. वो अपनी मां को गले लगाकर उससे अपना प्यार जताता है. गले लगाकर वो अपनी मां को सहलाता है और मां भी अपने बच्चे से प्यार जताती है. इस वीडियो को देखकर यकीनन आपको भी अपने बचपन के दिनों की याद आ जाएगी.