Chameleon Viral Video: जन्म के तुरंत बाद कुछ इस तरह से पहली बार रंग बदलता दिखा नन्हा गिरगिट, वीडियो हुआ वायरल
पहली बार रंग बदलता गिरगिट (Photo Credits: X)

Chameleon Viral Video: प्रकृति के रहस्यों को समझ पाना हर किसी के बस की बात नहीं है, क्योंकि इस दुनिया में कई ऐसे जीव पाए जाते हैं जो परिस्थिति और हालात के हिसाब से खुद को ढालने में माहिर होते हैं. खासकर अगर बात गिरगिट (Chameleon) की हो तो वो माहौल के हिसाब से अपनी त्वचा का रंग बदल लेता है. सोशल मीडिया (Social Media) पर नन्हे गिरगिट का एक मनमोहक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें वो जन्म के तुरंत बाद पहली बार अपनी रंग बदलता हुआ नजर आ रहा है. नन्हे से गिरगिट को रंग बदलते देख आप भी दंग रह जाएंगे, जिसे एक्स पर @AMAZlNGNATURE नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- नन्हा गिरगिट अंडे सेने के तुरंत बाद पहली बार रंग बदल रहा है.

शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 646k व्यूज मिल चुके हैं. इस पर लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं भी दर्ज कराई हैं. एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है- प्रकृति अद्भुत है, जबकि दूसरे यूजर ने लिखा है- यह मेरे लिए पहली बार है. यह भी पढ़ें: विशालकाय सांप और छोटे से गिरगिट में हुई भयंकर लड़ाई, फिर जो हुआ... Viral Video देख दंग रह जाएंगे आप

देखें वीडियो-

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स की हथेली पर नन्हा गिरगिट है जो अंडे से निकलने के बाद पहली बार अपना रंग बदलने की कोशिश करता है. दरअसल, गिरगिट की स्किन पारदर्शी होती है और उसके नीचे रंग वाले कोश होते हैं, जिससे वो अपना रंग बदलते हैं. गिरगिट की पारदर्शी स्किन के नीचे पीले, काले और लाल रंग के पिगमेंट होते हैं, जो दानेदार होते है और ये शरीर में एक स्थान से दूसरे स्थान पर जा सकते हैं. जब ये दाने एक जगह पर इकट्ठा होते हैं तो गिरगिट की त्वचा का रंग काला हो जाता है और जब ये तितर-बितर हो जाते हैं तो उनका रंग बदल जाता है.