नकली समझकर असली मगरमच्छ के साथ पुल में जाकर सेल्फी लेने लगा शख्स, फिर जो हुआ… (Watch Viral Video)
मगरमच्छ ने किया शख्स पर अटैक (Photo Credits: Facebook)

Viral Video: जब पर्यटक (Tourist) किसी जगह पर घूमने जाते हैं तो वहां के खूबसूरत नजारों को कैमरे में कैद करना बिल्कुल भी नहीं भूलते हैं. आजकल हर कोई किसी न किसी जगह पर सेल्फी जरूर लेता है, लेकिन कई बार सेल्फी (Selfie) लेने के चक्कर में कोई न कोई हादसा भी हो जाता है. इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसे देखकर आप भी इस तरह की गलती करने से पहले सौ बार जरूर सोचेंगे. दरअसल, फिलीपीन्स (Philippines) में एक पर्यटक असली मगरमच्छ (Crocodile) को नकली समझकर पुल (Pool) में उसके साथ सेल्फी लेने पहुंच जाता है, वो सेल्फी ले ही रहा होता है कि तभी मगरमच्छ उस पर अटैक कर देता है. द मिरर के अनुसार, यह घटना उस वक्त हुई जब मिस्टर चिपाडा 10 नवंबर को फिलीपीन्स में कागायन डी ओरो सिटी में अमाया व्यू मनोरंजन पार्क में घूमने गए थे.

इस घटना को रोजोलियो पामिसा एंटिगा नाम के एक दर्शक ने कैमरे में कैद कर लिया और इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जिसके बाद इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो गया. वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स जैसे ही मगरमच्छ के साथ सेल्फी लेने के लिए पुल में घुसा, वैसे ही मगरमच्छ ने उसका बायां हाथ पकड़कर उसे पानी में खींच लिया. हालांकि जैसे-तैसे शख्स मगरमच्छ की पकड़ से खुद को छुड़ाकर पुल से बाहर भाग निकला, लकिन इस हमले में शख्स बुरी तरह से जख्मी हो गया. यह भी पढ़ें: Crocodile Entered In Home: घर में घुस आया विशालकाय मगरमच्छ, शख्स ने पकड़ने के लिए किया कुछ ऐसा, देखें वीडियो

देखें वीडियो-

डेली मेल के अनुसार, सौभाग्य से नेहेमियास चिपाडा खूंखार मगरमच्छ के चंगुल से भागने में सफल रहे. मगरमच्छ के हमले के बाद शख्स जमीन पर लेटा हुआ दिख रहा है और उसके बाएं हाथ से खून निकल रहा है. आनन-फानन में इस घटना के बाद शख्स को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसके बाएं हाथ की सर्जरी की गई. उधर, इस घटना के लिए शख्स और उसके परिवार वाले अम्यूजमेंट पार्क को दोषी ठहरा रहे हैं. उनका कहना है कि थीम पार्क के मैनेजमेंट को यह सूचना देनी चाहिए थी कि पुल में मौजूद मगरमच्छ असली है.