Bull Fight Viral Video: सड़क पर घूमने वाले आवारा जानवरों में शुमार सांड (Bull) को कब गुस्सा आ जाए, इसके बारे में कुछ भी कह पाना संभव नहीं है. कई बार सड़क पर घूमने वाले सांड रास्ते से गुजरने वाले लोगों पर हमला कर देते हैं और सांडों के हमले से जुड़ी कई घटनाएं देश के विभिन्न हिस्सों से आए दिन सामने आती रहती हैं. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर दो सांडों की भीषण लड़ाई का वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें कपड़े की दुकान (Cloths Shop) के अंदर दो सांड आपस में जबरदस्त तरीके से लड़ते हुए नजर आ रहे हैं. लड़ते-लड़ते ये दोनों सांड दुकान के सारे सामान को तहस-नहस कर देते हैं, जिससे दुकानदार को काफी नुकसान हो जाता है.
इस वीडियो को Dushyant Singh Nagar नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- दुकान के अंदर सांड युद्ध... इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा है- दुकान का तो मोय मोय हो गया, जबकि दूसरे ने लिखा है- सांडो की लड़ाई छुड़वाना हर किसी के बस की बात नहीं है. यह भी पढ़ें: Man Killed in Bull Attack: यूपी के बरेली में सांड ने बुजुर्ग को पटककर मार डाला, मौत के बाद भी करता रहा हमला; देखें खौफनाक Video
कपड़े की दुकान में भिड़े दो सांड
दुकान के अंदर सांड युद्ध 👇👇👇#Elections2024 pic.twitter.com/rbhtJruDao
— Dushyant Singh Nagar (@DushyantNaagar) April 30, 2024
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि दो सांड कपड़े की दुकान में घुसकर लड़ाई कर रहे हैं. दोनों के बीच इतना जबरदस्त घमासान हो रहा है कि उन्होंने दुकान के सारे सामान को ही तहस-नहस कर दिया है. आप देख सकते हैं कि किस तरह से सांड एक-दूसरे पर हावी होने की कोशिश कर रहे हैं. हालांकि लोग उन्हें अलग करने की कोशिश भी करते हैं, लेकिन इसका कोई फायदा नहीं होता है.