
Thailand Unique Restaurant Offer: थाईलैंड का एक अनोखा रेस्टोरेंट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जहां आपको इस आधार पर डिस्काउंट दिया जाता है कि आप कितने पतले हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह होटल थाईलैंड के चियांग माई शहर में स्थित है और इसका नाम 'Chiang Mai Breakfast World' है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि ग्राहक खाने में डिस्काउंट के लिए पतली रॉड्स के बीच से निकलने की कोशिश कर रहे हैं. ये रॉड्स पांच अलग-अलग लेवल पर सेट हैं और हर लेवल की चौड़ाई घटती जाती है.
जो लोग इन रॉड्स के बीच से निकल जाते हैं, उन्हें 5 से 20 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिलता है. लेकिन जो नहीं निकल पाते, उन्हें साफ शब्दों में लिखा संदेश मिलता है – “फुल प्राइस, सॉरी!”
ये भी पढें: Viral Video: थाईलैंड के चिड़ियाघर में लड़की के साथ चिंपैंजी ने की ऐसी हरकत, बेचारी पल भर में हो गई असहज
जितने ज्यादा पतले आप होंगे, उतना ज्यादा डिस्काउंट!
ये थाईलैंड का एक रेस्टोरेंट है जहां आपको इस आधार पर डिस्काउंट दिया जाता है कि,
आप कितने पतले हैं।
जितने ज्यादा पतले आप होंगे उतना ज्यादा डिस्काउंट आपको मिलेगा है न कमाल..! pic.twitter.com/7kbg2gSdJn
— Dr. Sheetal yadav (@Sheetal2242) June 28, 2025
Body Shaming या Smart Marketing
View this post on Instagram
सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रिया
कुछ लोगों ने इस प्रमोशन को मजेदार और क्रिएटिव आइडिया कहा, जबकि कई लोग इसे सीधा बॉडी शेमिंग और डिस्क्रिमिनेशन मान रहे हैं. एक यूज़र ने नाराजगी जताते हुए लिखा, “एशिया में वजन और शरीर को लेकर जो जुनून है, वो वाकई चिंता की बात है.” वहीं, एक अन्य ने लिखा, “खाने के लिए खुद को नीचा नहीं दिखाऊंगा. मैं वहां कभी नहीं जाऊंगा.”
हालांकि इस विवाद के बीच भी रेस्टोरेंट की गूगल रेटिंग 4.3 स्टार्स है और 1,700 से ज्यादा लोगों ने इसकी तारीफ की है. इससे साफ है कि कुछ लोगों को ये अनोखा तरीका पसंद आया है, जबकि दूसरों को इसमें भेदभाव नज़र आया.
चीन में भी दिया गया था ऐसा ऑफर
गौरतलब है कि इस तरह का आइडिया नया नहीं है. साल 2018 में चीन के जिनान शहर में भी ऐसा ही एक ऑफर दिया गया था, जिसमें लोग अगर 15 सेंटीमीटर चौड़ी दीवार के गैप से निकल जाते थे, तो उन्हें फ्री खाना और बीयर दी जाती थी.
अनोखे प्रमोशन को लेकर ज़ोरों पर बहस
अब सवाल ये उठता है कि क्या ऐसे चैलेंज से रेस्टोरेंट्स को मार्केटिंग में फायदा होता है, या फिर ये सिर्फ शरीर को लेकर लोगों की असुरक्षा को बढ़ावा देते हैं? क्या फिटनेस को बढ़ावा देना और बॉडी शेमिंग के बीच की लाइन धुंधली हो रही है?
इस अनोखे प्रमोशन को लेकर बहस ज़ोरों पर है. आप क्या सोचते हैं – ये स्मार्ट मार्केटिंग है या गलत सोच का प्रचार?