बेंगलुरु: कर्नाटक के राजस्व मंत्री आर वी देशपांडे के वायरल हुए एक वीडियो से विवाद खड़ा हो गया है जिसमें उन्हें एक समारोह में खिलाड़ियों की ओर स्पोर्ट्स किट फेंकते हुए देखा जा सकता है. केंद्रीय खेल मंत्री राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़ और प्रदेश भाजपा ने देशपांडे के इस आचरण की निंदा की है. घटना बुधवार को उत्तर कन्ना जिले के हलियाल में घटी. यह मंत्री देशपांडे का विधानसभा क्षेत्र है. वह प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को किट बांट रहे थे.
हालांकि देशपांडे ने मीडिया पर मामले को गलत तरह से पेश करने का आरोप लगाया है. वीडियो में मंच से देशपांडे को नीचे खड़े खिलाड़ियों को उछालकर किट देते हुए देखा जा सकता है. कर्नाटक भाजपा और केंद्रीय मंत्री राठौड़ ने देशपांडे के इस आचरण की निंदा की. राठौड़ ने ट्वीट किया, ‘‘पूरी तरह अस्वीकार्य व्यवहार. देशपांडे जी, कृपया उन खिलाड़ियों या अपने पद की गरिमा को नजरअंदाज मत कीजिए.’’ यह भी पढ़ें- खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने बॉक्सिंग चैंपियन मैरी कॉम के साथ किए दो-दो हाथ
कर्नाटक भाजपा ने ट्वीट किया, ‘‘भ्रमित मत होइए. यह कोई उपद्रवी चीजें आसपास नहीं फेंक रहा है. ये राजस्व मंत्री आर वी देशपांडे हैं जो खिलाड़ियों की तरफ किट उछाल रहे हैं.’’ उन्होंने कहा कि वह एच डी रेवन्ना से प्रेरित लगते हैं. गौरतलब है कि अगस्त महीने में लोक निर्माण मंत्री एच डी रेवन्ना का एक वीडियो सामने आया था जिसमें उन्हें बाढ़ पीड़ितों की ओर बिस्कुट के पैकेट फेंकते हुए देखा गया था. तब उनकी भी काफी आलोचना हुई थी.
#Karnataka Revenue Minister #RVDeshpande Draws Flak by Throwing Sports Kits at Local Sportsperson; Watch Video#HDKumaraswamy #Congresshttps://t.co/tfHccXUduI
— LatestLY (@latestly) November 1, 2018
देशपांडे ने आलोचनाओं को खारिज करते हुए कहा कि उन्होंने अच्छी मंशा और अच्छी भावना के साथ हलियाल के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को खेल सामग्री बांटी है और वे मेरे परिवार के सदस्य की तरह हैं.