बेंगलुरु: कर्नाटक के राजस्व मंत्री आर वी देशपांडे के वायरल हुए एक वीडियो से विवाद खड़ा हो गया है जिसमें उन्हें एक समारोह में खिलाड़ियों की ओर स्पोर्ट्स किट फेंकते हुए देखा जा सकता है. केंद्रीय खेल मंत्री राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़ और प्रदेश भाजपा ने देशपांडे के इस आचरण की निंदा की है. घटना बुधवार को उत्तर कन्ना जिले के हलियाल में घटी. यह मंत्री देशपांडे का विधानसभा क्षेत्र है. वह प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को किट बांट रहे थे.
हालांकि देशपांडे ने मीडिया पर मामले को गलत तरह से पेश करने का आरोप लगाया है. वीडियो में मंच से देशपांडे को नीचे खड़े खिलाड़ियों को उछालकर किट देते हुए देखा जा सकता है. कर्%A4%B0+%E0%A4%B5%E0%A5%80%E0%A4%A1%E0%A4%BF%E0%A4%AF%E0%A5%8B+%E0%A4%B9%E0%A5%81%E0%A4%86+%E0%A4%B5%E0%A4%BE%E0%A4%AF%E0%A4%B0%E0%A4%B2 https%3A%2F%2Fhindi.latestly.com%2Fsocial-viral%2Fthe-karat-by-throwing-players-away-from-karnataka-victim-of-criticism-63294.html',900, 600)" title="Share on Whatsapp">