गजब! मछलियों को अपनी चोंच से खाना खिलाकर बत्तख ने जीता सबका दिल, Viral Video में छुपा है महत्वपूर्ण संदेश
बत्तख ने खिलाया मछलियों को खाना (Photo Credits: Twitter)

Viral Video: सोशल मीडिया पर अक्सर मानवता और प्यार की अनोखी मिसाल पेश करने वाले वीडियो वायरल होते रहे हैं. सिर्फ इंसान ही नहीं, बल्कि पशु-पक्षी भी कई बार ऐसा काम कर जाते हैं, जो हर किसी के लिए मिसाल बन जाती है. कई बार तो ये लोगों को बड़ी सीख भी दे जाते हैं. इसी कड़ी में एक मनमोहक वीडियो (Adorable Video) सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है, जो निश्चित रूप से सबके दिलों की जीत लेगा. इस वीडियो में एक बत्तख (Duck) अपनी चोंच से मछलियों (Fish) को खाना खिलाते हुए नजर आ रहा है. चोंच से खाना खिलाकर इस बत्तख ने सबका दिल जीत लिया है और यह वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं.

इस वीडियो को आईएएस ऑफिसर अनवीश शरण (Awanish Sharan) ने ट्विटर पर शेयर किया है और इसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है- शेयरिंग इज केयरिंग. 28 फरवरी को शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 87.3K व्यूज मिल चुके हैं, जबकि इसे 1,740 रीट्वीट्स और 10.1K लाइक्स मिले हैं. यह भी पढ़ें: आसमान से ऊंची छलांग लगाकर बाज ने पानी में तैर रही मछली का किया शिकार, देखें हैरान करने वाला यह Viral Video

देखें वीडियो-

करीब 30 सेकेंड के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ मछलियां पानी के भीतर नजर आ रही हैं और उन्हें देखकर ऐसा लग रहा है जैसे वो काफी भूखी हैं. इंसान इस बात को समझे या ना समझे, लेकिन वहां मौजूद बत्तख ने शायद इस बात को समझ लिया. बत्तख अपनी चोंच में खाना भरता है और फिर मछलियों के मुंह में डालता है. बत्तख ऐसा बार-बार करता है, ताकि मछलियों का पेट भर सके. इस वीडियो में यही संदेश छुपा है कि बांटकर खाने से प्यार बढ़ता है, इसलिए इस प्यार को हर किसी को बढ़ाना चाहिए.