आसमान से ऊंची छलांग लगाकर बाज ने पानी में तैर रही मछली का किया शिकार, देखें हैरान करने वाला यह Viral Video
बाज ने किया मछली का शिकार (Photo Credits: Twitter)

Viral Video: चील (Eagle) एक ऐसा पक्षी जो आसमान की ऊंचाइयों से भी अपने शिकार को देख लेता है और पलक झपकते ही उसका शिकार भी कर लेता है. चील की चालाकी और स्फूर्ती का जबरदस्त उदाहरण पेश करने वाला एक दिलचस्प वीडियो इंटरनेट पर वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक चील जमीन से सैकड़ों फीट ऊपर आसमान की ऊंचाई से पानी के भीतर तैर रही मछली (Fish) को निशाना बनाता है. वह आसमान से जमीन के लिए एक लंबी छलांग लगाते हुए सीधे पानी के भीतर जाता है और मछली का शिकार करके वापस बाहर आता है. इस हैरान करने वाले वीडियो को देख सोशल मीडिया यूर्जस भी दंग रह गए हैं. वीडियो को आईआरएस ऑफिसर डॉ. भागीरथ मांडा (Dr Bhagirath Manda IRS) ने ट्विटर पर शेयर किया है.

इस वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है- इस सर्जिकल स्ट्राइक को देखिए. परिशुद्धता अपने सबसे अच्छे रूप में. इस वीडियो को 5 जनवरी को शेयर किया गया था, जिसे अब तक 16.7k व्यूज, 651 लाइक्स और 107 रीट्वीट्स मिल चुके हैं. वीडियो देखकर सोशल मीडिया यूजर्स ने हैरान है और उन्होंने इस पर प्रतिक्रियाएं भी जाहिर की हैं. यह भी पढ़ें: Eagle Killing a Goat: चट्टान से खींचकर सुनहरे चील ने बकरी को उतारा मौत के घाट, हैरान करने वाला वीडियो इंटरनेट पर तेजी से हो रहा है वायरल

देखें वीडियो-

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि आसमान की ऊंचाइयों को छूने वाला एक बाज समंदर के ऊपर उड़ान भर रहा है, तभी उसे समंदर के गहरे पानी में मछली नजर आती है, जिसे देखते ही बाज उसका शिकार करने की योजना बना लेता है. वह आसमान से बहुत तेज रफ्तार से समंदर की तरफ आता है और सीधे पाने की भीतर चला जाता है. वह मछली को दबोचने के बाद ही पानी से ऊपर आता है. बाज अपने पंजों में एक बड़ी सी मछली को दबोचकर वापस उड़ान भरने लगता है. इस दौरान मछली खुद को छुड़ाने की काफी कोशिश करती है, लेकिन सफल नहीं हो पाती है.