Garhwa Shocker: झारखंड के गढ़वा शहर से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दो लोगों को गोलगप्पे तैयार करने के लिए पैरों से आटा गूंधते हुए देखा जा सकता है. आज तक की रिपोर्ट के मुताबिक, ये आरोपी सिर्फ पैरों से आटा ही नहीं गूंध रहे थे, बल्कि गोलगप्पे के आटे में टॉयलेट क्लीनर और यूरिया खाद भी मिला रहे थे. जब वीडियो वायरल हुआ, तो पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर गुस्सा है, और वे आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक, यह मामला मझिआंव थाना क्षेत्र का है. आरोपियों की पहचान अंशु और राघवेंद्र के रूप में हुई है. वहीं, वीडियो बनाने वाला व्यक्ति अरविंद यादव है, जो दोनों का मौसेरा भाई है. अरविंद ने बताया कि आपसी झगड़े के चलते उसने ही वीडियो को वायरल किया है.
पैर से गूंथा गोलगप्पे बनाने का आटा, स्वाद बढ़ाने के लिए डाला हार्पिक और यूरिया
गोल गप्पे के आटे को पैर से गूंथा
◆ पुलिस ने दोनों शख़्स को गिरफ़्तार किया
◆ पुलिस ने बताया, "आरोपी गोल गप्पे का स्वाद बढ़ाने के लिए हार्पिक और यूरिया खाद का भी इस्तेमाल कर रहे थे"
Panipuri | Gol Gappas |#Panipuri pic.twitter.com/naNL407w4u
— News24 (@news24tvchannel) October 17, 2024
स्थानीय थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों आरोपी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. अंशु झांसी के सेसा गांव का है और राघवेंद्र जालौन के नूरपुर गांव का रहने वाला है. पुलिस ने उनके पास से सफेद रंग का एक पदार्थ भी बरामद किया है, जिसे शक है कि फिटकरी है. आरोपियों का कहना है कि इससे पानी खट्टा हो जाता है और गोलगप्पे का टेस्ट बढ़ जाता है. फिलहाल, इसे जांच के लिए लैब भेजा गया है.
गौरतलब है कि ऐसी ही एक मामला बीते दिन उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से आया था, जहां एक घरेलू सहायिका पर आरोप लगा कि उसने 8 साल तक खाना बनाते समय उसमें पेशाब मिलाया. जब परिवार के सदस्य बीमार होने लगे, तो उन्होंने किचन में कैमरा लगवाया. इसके बाद घटना का खुलास हुआ.