XXX Ban: भारत के बाद इस देश ने भी पोर्न फिल्मों पर लगाई पाबंदी, 20,000 वेबसाइट की बंद
प्रतीकात्मक तस्वीर, (Photo Credit: फाइल फोटो)

ढाका: बांग्लादेश (Bangladesh) अथॉरिटी ने पोर्नोग्राफी (Pornography) "युद्ध" के तहत लगभग 20,000 वेबसाइट्स को ब्लॉक कर दिया है, ये जानकरी टेलिकॉम मिनिस्टर ने मंगलवार यानी 19 फरवरी को दी और कहा, रूढ़िवादी मुस्लिम-बहुल राष्ट्र में इंटरनेट प्रदाताओं ने दूरसंचार नियामक के आदेशों के तहत पिछले सप्ताह पोर्न और जुए की वेबसाइट्स बंद कर दी.

टेलिकॉम मिनिस्टर मुस्तफा जब्बार ने कहा, "मैं बच्चों सहित सभी बांग्लादेशियों के लिए इंटरनेट  सुरक्षित बनाना चाहता हूं और मेरा ये युद्ध हमेशा जारी रहेगा. जब्बार ने कहा कि फेमस सोशल मीडिया ऐप टिकटॉक (TikTok) और बिगो (BIGO) जैसे ऐप्स का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है इसलिए इन ऐप्स को दक्षिण एशियाई राष्ट्र में भी ब्लॉक कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें: XXX वेबसाइट्स पर इन देसी पोर्न स्टार्स का है दबदबा, देखकर छूट जाएंगे पसीने

उन्होंने कहा कि ज्यादातर ब्लॉक की गईं साइटें विदेशी हैं, लेकिन कुछ स्थानीय वेबसाइट्स  और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी कार्रवाई की गई. आपको बता दें कि नवंबर में बांग्लादेश हाई कोर्ट  द्वारा सरकार को पोर्नोग्राफी और अश्लील कंटेंट वाली वेबसाइट्स 6 महीने के लिए बैन करने के आदेश दिए थे.

नागरिक समाज संगठन ने कोर्ट में एक याचिका दायर कर बहुत सारी अडल्ट वेबसाइट्स पर बिना सेंसर और अश्लील कंटेंट होने की बात बताई, जिसके बाद अदालत ने इसके खिलाफ कार्रवाई की. रविवार को पुलिस ने एक उभरती हुई एक्ट्रेस को फटकार लगाई और उसे अपने फेसबुक, इंस्टाग्राम और टिकटॉक पेज अकाउंट पेज से उत्तेजक तस्वीरें हटाने के आदेश दिए.

टेलिकॉम मिनिस्टर मुस्तफा जब्बार (Mustafa Jabbar) ने कहा कि, "हम लोकल फेसबुक प्रोफाइल, यूट्यूब चैनल और वेबसाइटों पर भी नजर रख रहे हैं." कुछ सोशल मीडिया प्रोफाइल और यूट्यूब चैनल पर अश्लील कंटेंट पाए गए जिसके बाद उन्हें ब्लॉक कर दिया गया है और लोगों को हिदायत दी गई कि वे कुछ भी ऐसा पोस्ट न करें जो समाज के एथिक्स के खिलाफ हो.

बांग्लादेश की कुल आबादी 165 मिलियन है, जिनमें 90 मिलियन से ज्यादा लोग इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं और इंटरनेट पर पोर्न स्टार के नाम सबसे ज्यादा सर्च किए जाते हैं. इंटरनेट सर्विसेस प्रोवाइडर्स के जनरल सेक्रेटरी इमाद उल हक़ (Emdadul Hoque) ने कहा कि पोर्न वेबसाइट्स ब्लॉक करने के बाद भी कई लोग अब भी वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क या मिरर वेबसाइट्स  का उपयोग कर ऑनलाइन पोर्न साइट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं.

हक़ ने कहा कि यह एक कंटीन्यूअस प्रोसेस है और इसकी लगातार निगरानी जरुरी है. इन वेबसाइट्स को नियमों के बारे में अच्छी तरह से पता है और वे हर हफ्ते हजारों नए मिरर साइट्स के साथ आते हैं."