टीचर ने अपने छात्र को भेजें 15 Nude फोटो, हुई ये चौंकाने वाली कार्रवाई
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo credits: Pixabay, geralt)

एक टीचर और स्टूडेंट के बीच का रिश्ता बहुत पवित्र माना जाता है, लेकिन गुरु-शिष्य के रिश्ते की मर्यादा को कलंकित करने का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. रिपोर्ट्स के अनुसार, 42 वर्षीय टीचर डोरोथी वेरका (Dorothy Veracka) ने एक छात्र को एक या दो नहीं बल्कि 15 न्यूड फोटोज भेजे. जब उसकी यह करतूत सामने आई उसके खिलाफ हैरान करने वाली कार्रवाई की गई. इस टीचर को 30 महीने यानी ढाई साल की निलंबित जेल की सजा सुनाई गई है और मैसाचुसेट्स के क्लिंटन में नैशोबा रीजनल हाई स्कूल (Nashoba Regional High School in Clinton, Massachusetts) के छात्र की देखरेख के लिए दो साल की परिवीक्षा (Probation For Grooming) पूरी करने का आदेश दिया गया है. पीड़ित परिवार की ओर से आए एक बयान में कहा गया है कि वह बीमार है. उसका व्यवहार निंदनीय है. इसके साथ ही पीड़ित परिवार ने कहा- उन्हें डर है कि कहीं उसने अपने ही बेटे का यौन उत्पीड़न तो नहीं किया होगा.

मानसिक रूप से विकृत इस टीचर पर आरोप है कि उसने चाइल्ड पोर्नोग्राफी पाने के बदले में एक नाबालिक छात्र को अपनी न्यूड फोटोज भेजी थी. बताया जाता है कि वेरोका ने सितंबर 2018 से मार्च 2019 तक करीब छह महीने के दौरान स्नैपचैट पर अपने छात्र को कई न्यूड फोटोज भेजे थे. छात्र को न्यूड फोटो भेजने के आरोप में गिरफ्तार टीचर को नौकरी से निकाल दिया गया था. यह भी पढ़ें: नवी मुंबई: 15 नाबालिग छात्राओं से छेड़छाड़ के आरोप में कंप्यूटर टीचर गिरफ्तार, IPC और POCSO के तहत मामला दर्ज

बताया जाता है कि वेरका तीन बच्चों की मां है और उसने गूगल क्लासरूम नाम के इंस्टेंट मैसेजिंग सर्विस के जरिए छात्र को अपना शिकार शुरू किया था. उसने छात्र को स्नैपचैट से जोड़ने के लिए कहा, ताकि वो ज्यादा स्वतंत्र रूप से बात कर सकें. MassLive की रिपोर्ट के अनुसार, टीचर और छात्र ने फोटो का आदान-प्रदान शुरू कर दिया. वेरका ने अपने क्लासरूम में लड़के के साथ अश्लील बातें भी की.

महिला टीचर की यह करतूत तब उजागर हुई, जब पीड़ित ने अपनी एक फीमेल फ्रेंड को टीचर द्वारा भेजी गई तस्वीरें दिखाई. जिसके बाद एक अभिभावक ने पुलिस में इसकी शिकायत की. बताया जाता है कि वेरका को 16 साल से कम उम्र के बच्चों के साथ अनपेक्षित आचरण के कारण प्रतिबंधित कर दिया दया था, लेकिन वो गूगल क्लासरूम के जरिए छात्र को अपना शिकार बना रही थी.