महाराष्ट्र (Maharashtra) के नवी मुंबई (Navi Mumbai) महापालिका स्कूल से 15 छात्राओं के साथ छेड़छाड़ का ममला सामने आया है. महापे में 15 नाबालिक छात्राओं से छेड़छाड़ के मामले में कंप्यूटर शिक्षक के खिलाफ POCSO के तहत मामला दर्ज किया गया है. आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी शिक्षक को 2 मार्च तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. शिक्षक के खिलाफ आईपीसी और POCSO अधिनियम की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. मिली जानकारी के अनुसार नवी मुंबई कॉर्पोरेशन के तहत आने वाली यह कम्यूटर क्लासेस एक निजी कंपनी और सामाजिक संस्था की ओर से शुरू की गई थी.
मिली जानकारी के अनुसार स्कूल के समय में पहली से आठवीं तक के विद्यार्थियों को कंप्यूटर का प्रशिक्षण दिया जाता था. लेकिन, कंप्यूटर शिक्षक स्कूल द्वारा तय किए गए समय पर विद्यार्थियों को प्रशिक्षण नहीं देता था. 12 फरवरी को दूसरी से चौथी कक्षा तक के विद्यार्थी स्कूल की ओर से एक ट्रिप पर गए थे. इसका फायदा उठाकर आरोपी ने पहली, पांचवीं तथा छठी कक्षा के विद्यार्थियों को स्कूल में आने को कहा.
शिक्षक को 2 मार्च तक पुलिस हिरासत में भेजा गया-
Maharashtra: A computer teacher has been arrested for allegedly molesting 15 girl students during a computer class at a govt school in Mahape area of Navi Mumbai. He has been remanded to police custody till March 2. FIR registered under sections of IPC&POCSO Act.
— ANI (@ANI) February 28, 2020
अगले दिन जब इसकी जानकारी प्रिंसिपल को मिली तो उन्होंने सभी विद्यार्थियों को छुट्टी के दिन स्कूल में बुलाने पर नहीं आने की बात कही. इसके बाद कुछ छात्राओं ने प्रिंसिपल से कम्यूटर टीचर की शिकायत की. छात्राओं ने प्रिंसिपल को बताया कि कंप्यूटर शिक्षक दो महीनों से उनके साथ गलत तरीके से बर्ताव कर रहा है.
छात्राओं से छेड़छाड़ होने का पता चलते ही प्रिंसिपल ने तत्काल संबंधित सामाजिक संस्था को इसकी जानकारी दी. जिसके बाद सामाजिक संस्था ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. मामले में, पुलिस ने कहा कि, 15 लड़कियों से छेड़छाड़ की गई है. इस सिलसिले में पुलिस ने 25 फरवरी को आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया और उसे गिरफ्तार कर लिया. अदालत ने आरोपी को 2 मार्च तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया है.