टेक्सास: एक महिला टीचर जिसने 16 और 18 वर्ष की आयु के दो लड़कों के साथ यौन संबंध बनाने की बात स्वीकार की और एक समझौते के बाद जेल जाने से बच गई. 33 वर्षीय लिन बर्ज (Lynn Burge) कूक काउंटी (Cooke County) में मुइनस्टर हाई स्कूल (Muenster High School in) में पढ़ाती थी, उसे हर एक अपराध के लिए पांच साल की जेल और 2,500 डॉलर का जुर्माना लगाया गया. ख़बरों के अनुसार उसे अपना शिक्षण लाइसेंस भी देना पड़ा लेकिन उसका नाम सेक्स ओफेंडर के रूप में दर्ज नही हुआ. ख़बरों के अनुसार उसका उसके छात्र के साथ यौन सम्बंध को लेकर दोषी ठहराया गया. दो बच्चों की मां ने अपनी पांच न्यूड तस्वीरें अपने 16 वर्षीय छात्र को अक्टूबर 2017 में स्नैपचैट पर भेजी थी.
न्यूज 12 के अनुसार महिला अपने स्टूडेंट के साथ उसके घर जाने से पहले 'बैरोकैडिंग' गई, जहां उन्होंने ओरल सेक्स किया. गिरफ्तारी वारंट के अनुसार सेक्स करने से पहले दोनों शराब पी रहे थे. जांचकर्ताओं ने टीनेजर से पूछताछ की, जिसमें उसने बताया कि वह अपनी टीचर के घर सेक्स करने के लिए जाता था. टीनेजर ने अधिकारियों को बताया कि उस समय टीचर का परिवार घर पर नहीं था, वहीं टीचर का कहना है कि उसे याद नहीं है कि उसने सपने स्टूडेंट के साथ सेक्स किया था या नहीं क्योंकि वह बहुत नशे में थी.
यह भी पढ़ें: 29 वर्षीय टीचर ने स्टूडेंट के साथ प्लेन में किया सेक्स, प्रेगनेंट होने पर कोर्ट पंहुचा मामला
जब पुलिस ने पूछा से क्या तुम दोनों ने सेक्स किया तो उसने जवाब दिया, 'मुझे नहीं पता, मुझे नहीं लगता कि हमने सेक्स किया क्योंकि मैंने कपड़े पहने थे. अगर ऐसा होता तो आमतौर पर मेरे कपड़े अस्त व्यस्त होते. बर्ज शादी शुदा है और उसके दो बच्चे हैं, उस पर 18 साल के छात्र के साथ यौन संबंध बनाने का भी आरोप है. दूसरी घटना मार्च 2018 में बर्ज के जन्मदिन पर हुई जब वे अपनी बहन के घर पर थी. उस छात्रने जांचकर्ताओं को बताया कि बैरोकैडिंग' के दौरान उन्होंने असुरक्षित यौन संबंध बनाया.
बर्ज को डिपार्टमेंट ऑफ़ फैमिली प्रोटेक्टिव सर्विसेस (Department of Family and Protective Services) और एक गुमनाम टिप के बाद गिरफ्तार कर लिया गया. बर्ज के वकील, रिक हेगन (Rick Hagen) ने मीडिया को बताया पूछताछ की शुरुआत में ही बर्ज ने अपनी गलतियां स्वीकार कर लीं और उन्होंने सभी सवालों का सही तरीके से जवाब दिया.
हेगन ने क्लेम किया कि लड़कों के परिवारों ने याचिका पर सहमति जताई थी. दोनों परिवार एक डील के अनुसार बर्ज को माफ़ कर दिया. प्रॉसेक्यूटर के साथ प्ली डील के बाद टीचर लिन बुर्ज को जेल की सजा नहीं सुनाई गई. लेकिन उन्हें 5 साल तक निगरानी में रहना होगा. उन पर प्रति अपराध 1.7 लाख रुपये जुर्माना लगाया गया है. हालांकि, तमाम आरोपों के लिए लिन को 50 साल तक की जेल की सजा भी हो सकती थी.