हाथियों के झुंड ने डिवाइडर तोड़कर पार की सड़क, हाइवे पर गाड़ियों को भी रोका, देखें वायरल वीडियो
हाथियों ने डिवाइडर तोड़कर पार की सड़क, (फोटो क्रेडिट्स: ANI)

तमिलनाडु: कोयंबटूर (Coimbatore) के नरसिम्हनकेपालयम (Narasimhanaickenpalayam ) में स्थानीय लोगों द्वारा रिकॉर्ड किए गए एक वीडियो में छह जंगली हाथियों ने सड़क के डिवाइडर को तोड़कर हाइवे की सड़क पार की. यही नहीं हाथियों के इस झुंड ने सड़क पर गाड़ियों की आवाजाही भी रोक दी. हाइवे पर ट्रैफिक जमा हो जाने के बाद वहां मौजूद लोगों ने वीडियो बनाना शुरू कर दिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. ये घटना 3 दिसंबर मंगलवार की है, इस वीडियो को अब तक 10 हजार से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं. इस वीडियो को देखने के बाद लोग अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. वीडियो पर एक शख्स ने कहा कि इंसानों ने उनके रास्ते पर सड़क बनाया है, यही दुखद सच है. तो वहीं दूसरे यूजर ने कहा हाथियों के लिए अंडर पास बनाने की जरुरत है. वैसे तो हाथी बहुत ही समझदार जानवर होते हैं, लेकिन जब उन्हें जाने के लिए रास्ता ही न मिले तो बेचारे कर भी क्या सकते हैं. उनके पास डिवाइडर तोड़ने के अलावा कोई रास्ता ही नहीं था.

देखें वायरल वीडियो:

 यह भी पढ़ें: इंसान को डूबता हुआ देखकर, हाथी का बच्चा उसे बचाने के लिए पानी में कूदा, देखें इमोशनल कर देनेवाला वीडियो

कुछ दिनों पहले जंगल के एक हाथी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा था, इस वीडियो को देखकर हाथी की समझदारी का अंदाजा लगाया जा सकता है. वीडियो में एक हाथी का बच्चा, सड़क के बीचों बीच चल रहे कछुए के बच्चे को जाने के लिए रास्ता देता है और उसे सड़क के बीच से उठाकर किनारे करता है ताकि वो किसी गाड़ी या खूंखार जानवर की चपेट में न आ जाए.