स्मार्टफोन बेचने के लिए एक दुकानदार ने निकाला नायाब तरीका, मोबाइल खरीदने पर रखा मुफ्त प्याज का ऑफर
स्मार्टफोन पर प्याज फ्री (Photo Credits: Pixabay)

चेन्नई: क्या अमीर क्या गरीब, लगातार आसमान छूते प्याज के दामों (Onion Price Hike) ने हर किसी को परेशान कर दिया है. देश में अधिकांश जगहों पर प्याज (Onions) 100-150 रुपए किलो तक बिक रहा है. वहीं तमिलनाडु (Tamil Nadu) के मदुरई (Madurai) में प्याज 200 रुपए प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा है. प्याज की कीमतों को लेकर मचे हाहाकार के बीच तमिलनाडु के पट्टुकोट्टई (Pattukkottai) में मोबाइल (Mobile Phone) बेचने वाले दुकानदार ने स्मार्टफोन (Smartphone) बेचने के लिए एक नायाब तरीका ढूंढ निकाला है. दुकानदार ने ग्राहकों को आकर्षिक करने के लिए मोबाइल की खरीददारी करने पर मुफ्त प्याज (Onion Free on Smartphone) देने का ऐलान किया है.

जी हां, एसटीआई मोबाइल नाम की एक दुकान चलाने वाले दुकानदार ने ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को अपनी ओर लुभाने के लिए स्मार्टफोन पर मुफ्त प्याज देने का ऑफर रखा है. दुकानदार ने घोषणा की है कि जो भी उसकी दुकान से स्मार्टफोन खरीदेगा, उसे एक किलो प्याज मुफ्त दिया जाएगा.

खास बात तो यह है कि दुकानदार के इस ऐलान के बाद ग्राहकों की अच्छी प्रतिक्रिया भी मिल रही है और लोग मुफ्त प्याज पाने के लिए नया स्मार्टफोन खरीदने इस दुकानदार के पास पहुंच रहे हैं. एक ग्राहक ने कहा कि उसे नया स्मार्टफोन खरीदना था और जब उसे पता चला कि स्मार्टफोन पर प्याज मुफ्त मिल रहा है तो वो इस ऑफर का लाभ उठाने पहुंच गया. दुकान से स्मार्टफोन खरीदने पर उस शख्स को एक किलो प्याज मुफ्त दिया गया, जिसे पाकर वो बेहद खुश नजर आया. यह भी पढ़ें: तमिलनाडु: आसमान छूते प्याज की कीमतों ने किया लोगों को बेहाल, मदुरई में 200 रुपए में बिक रही है एक किलो प्याज

गौरतलब है कि हाल ही में बढ़े प्याज की कीमतों को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. प्याज के आसमान छूते दामों के कारण अधिकांश गृहणियों के किचन का बजट गड़बड़ा गया है. बता दें कि तमिलनाडु में अधिकांश जगहों पर प्याज 80-180 रुपए किलो तक बिक रहा है, जबकि मदुरई में लोग एक किलो प्याज के लिए 200 रुपए तक चुकाने को मजबूर हैं.