तमिलनाडु: आसमान छूते प्याज की कीमतों ने किया लोगों को बेहाल,  मदुरई में 200 रुपए में बिक रही है एक किलो प्याज
प्याज पर महंगाई की मार (Photo Credits: ANI)

मदुरई: प्याज (Onions) पर पड़ी महंगाई की मार ने देश के आम लोगों के खाने का जायका और बजट दोनों बिगाड़ दिया है. प्याज के लगातार आसमान छूते दामों (Onion Price Hike) ने लोगों को बेहाल कर दिया है. आलम तो यह है कि लोगों के भोजन की थाली से प्याज (Onion) गायब होने लगा है. देश के अधिकांश हिस्सों में प्याज 120 से 150 रुपए किलो तक बिक रहा है, जिसके चलते प्याज आम लोगों की पहुंच से दूर होता जा रहा है. प्याज के बढ़े दामों के चलते या तो लोग भोजन में प्याज का इस्तेमाल करने से बच रहे हैं या फिर बहुत कम मात्रा में ही प्याज खरीद रहे हैं. बात करें दक्षिण भारत (South India) के तमिलनाडु (Tamil Nadu) राज्य की तो यहां प्याज की कीमतें 200 रुपए के करीब पहुंच गई हैं.

तमिलनाडु (Tamil Nadu) के मदुरई (Madurai) में इन दिनों प्याज 200 रुपए प्रति किलो के हिसाब से बेचा जा रहा है. प्याज व्यापारी मूर्ति की मानें तो जो ग्राहक पहले 5 किलो प्याज खरीदते थे, वे अब सिर्फ 1 किलो प्याज खरीद रहे हैं. वहीं एक गृहिणी जया शुभा का कहना है कि वो हर हफ्ते सिर्फ प्याज खरीदने पर 350-400 रुपए खर्च कर रही हैं.

200 रुपए प्रति किलो बिक रही है प्याज- 

यह भी पढ़ें: प्याज की बढ़ती कीमतों को लेकर एसपी सांसद आजम खान का तंज, कहा- 'प्याज, लहसुन, मीट सब खाना बंद कर दें'

गौरतलब है कि प्याज की बढ़ी कीमतों से लगभग हर कोई प्रभावित हो रहा है, लेकिन अभी प्याज की कीमतों में राहत मिलने के आसार दूर-दूर तक नजर नहीं आ रहे हैं. इसका मतलब यह है कि लोगों को महंगे दाम पर ही प्याज खरीदने होंगे, जब तक कि इसकी कीमतों में गिरावट नहीं आती है.