नई दिल्ली. देशभर में प्याज की बढ़ती कीमतों को लेकर राजनीति लगातार जारी है. केंद्र सरकार (Modi Government) और विपक्षी नेताओं की तरफ से खूब बयानबाजी भी हो रही है. इसी बीच यूपी के रामपुर से समाजवादी पार्टी सांसद आजम खान (Samajwadi Party MP Azam Khan) ने प्याज को लेकर तंज कसा है. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि प्याज खाना ही बंद कर देना चाहिए. एसपी सांसद यही नहीं रूके और बोले कि प्याज खाने की जरूरत ही क्या है? इससे पहले प्याज की कीमतों पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे (Ashwini Kumar Choubey) ने कहा, 'मैं शाकाहारी आदमी हूं और मैंने कभी प्याज चखा नहीं है, मेरे जैसे आदमी को क्या मालूम कि प्याज का क्या दाम है?
समाजवादी पार्टी के सांसद ने आगे तंज कसते हुए यह भी कहा कि 'प्याज खाना बंद कर दीजिए, क्या जरूरत है इसे खाने की? हमारे जैन भाई नहीं खाते हैं. प्याज, लहसुन, मीट सब खाना बंद कर दीजिए, सबकुछ बच जाएगा. एक बार एक रानी ने कहा था कि अगर उनके पास रोटी नहीं है तो उन्हें केक खाने दीजिए. यह भी पढ़े-निर्मला सीतारमण के बाद केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे बोले- मैं शाकाहारी आदमी, कभी नहीं चखा प्याज
आजम खान का तंज, कहा-प्याज खाना बंद करो
Azam Khan,Samajwadi Party: Stop eating onions, what is the compulsion to eat it? Our Jain brothers don't eat. Stop eating onions,stop eating garlic, stop eating meat, everything will be saved. A Queen had once said 'if they don't have bread then let them eat cake.' pic.twitter.com/Vvus05GUYl
— ANI (@ANI) December 5, 2019
उल्लेखनीय है कि देश में प्याज की बढ़ी कीमतों को लेकर केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के बयान पर राजनीति शुरू है. बताना चाहते है कि वित्त मंत्री ने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा था कि वह प्याज नहीं खाती हैं.