ऑफिस से छुट्टी लेने के लिए शख्स ने आजमाया अनोखा आइडिया, 4 बार एक ही लड़की से की शादी और 3 बार दिया तलाक, जानिए पूरा मामला
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

ऑफिस (Office) से छुट्टी लेने के लिए बहाना बनाना कोई नई बात नहीं है. हालांकि, बीच-बीच में ऐसी खबरें आती हैं जिसमें लोग छुट्टी लेने के लिए अनोखे और मजेदार तरीके अपनाते हैं. इस बीच, ऐसा ही एक खास वाकया सामने आया है जहां एक शख्स ने छुट्टी लेने के लिए जो तरीका अपनाया वो पूरी तरह हैरान करने वाला है. जी हां, एक शख्स ने अपनी पेड लीव (Paid Leave) बढ़ाने के लिए एक ही लड़की से चार बार शादी (Marriage) की और तीन बार तलाक (Divorce) भी दे दिया. दरअसल, यह अनोखा मामला ताइवान (Taiwan) के एक बैंक कर्मचारी से जुड़ा है. रिपोर्ट के मुताबिक, ये शख्स ताइवान की राजधानी ताइपे (Taipei) में एक बैंक क्लर्क के रूप में काम करता है. यह भी पढ़ें- अमेरिकी सैनिक मिलिट्री ड्र‍िल के वक्त खाते हैं जिंदा बिच्‍छू और पीते हैं कोबरा का खून, PETA ने चेताया- बंद करें या फिर कोरोना जैसी दूसरी महामारी झेलने को तैयार रहें.

इस बैंक क्लर्क ने 37 दिनों के अंदर एक ही लड़की यानी अपनी ही पत्नी से चार बार शादी की और तीन बार तलाक दे दिया और उसने यह सब इसलिए किया ताकि अपनी पेड लीव को आगे बढ़ा सके. खबर के अनुसार, जब शख्स ने शादी के लिए छुट्टी मांगी तो केवल 8 दिनों की ही छुट्टी मिली. 6 अप्रैल, 2020 को उसकी शादी हो गई और कुछ दिनों बाद छुट्टियां खत्म हो गईं.

दरअसल, कानून के मुताबिक शादी के लिए यहां उसे 8 दिनों की ही पेड लीव मिल सकती थी. ऐसे में इस शख्स ने एक नायाब तरकीब निकाली. उसने अपनी पत्नी को तलाक दे दिया और फिर उसी से शादी कर ली. इसके बाद उसने कानून और नियमों का हवाला देते हुए छुट्टी के लिए फिर से आवेदन कर दिया. उस शख्स ने ऐसा लगातार चार बार किया और तीन बार तलाक दिया.

हालांकि बैंक ने पता लगवाया तो सारी सच्चाई सामने आई. फिर बैंक ने पेड लीव देने से मना कर दिया और मामला कोर्ट पहुंच गया. इस शख्स ने ही कोर्ट में बैंक के खिलाफ याचिका दर्ज की. जबकि बैंक ने नियम तोड़ने की बात जवाब में कही है.