VIDEO: कुछ सेकेंड की देरी होती तो मर जाता शख्स! बर्फ की नीचे ठंडे पानी के अंदर फंसा तैराक, वीडियो देख थम जाएंगी सांसे

बर्फीले झील में मौत से बाल-बाल बचा शख्स: कल्पना कीजिए, चारों तरफ बर्फ की सफेद चादर बिछी हो, हवाओं में सन्नाटा हो और एक जमी हुई झील के नीचे आप फंस गए हो. बाहर आने का रास्ता ना मिल रहा हो. पानी के भीतर सांसे थमने लगी हो और सामने मौत नजर आने लगे...

ये कहानी है एक साहसी तैराक की, जिसने बर्फ से जमी झील में छलांग लगा दी. बर्फ के नीचे पानी के अंदर वह फंस गया. बाहर आने के लिए कोई रास्ता नहीं मिल रहा था. वह मौत के बेहद करीब था, लेकिन अंत में कुछ ऐसा हुआ, जिसकी वजह से वह मौत के मुंह से बाहर आ गया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

झील की पारदर्शी बर्फ के नीचे ठंडे पानी में वो तैर रहा था, मगर रास्ता नहीं मिल रहा था. वो ऊपर की ओर लपकता, बर्फ से टकराता और फिर वापस तैरने लगता. हर टक्कर के साथ उसकी सांसें तेज होती जा रही थीं. शरीर जमा देने वाले ठंड में इतनी देर तक रहना बिल्कुल भी आसान नहीं था. शख्स अपने हर पल को महसूस कर रहा था कि ये उसकी आखिरी सांस हो सकती है. FIGHT VIDEO: कतर में 2 पाकिस्तानी युवकों की चप्पल से हुई पिटाई, अफ्रीकी महिला ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, वीडियो वायरल

मगर तभी उसके हाथों को कुछ छूआ. एक मोटी रस्सी! वो सहारा जिसकी तलाश उसे थी. उसे लगा जैसे किसी ने डूबते हुए चीटीं को तिनका पकड़ा दिया हो. वो उस रस्सी को पकड़कर बाहर निकलने वाले रास्ते की जाने लगा. फिर वो पल आया, जिसका इंतजार वो कर रहा था. पानी से बाहर आते ही उसने तेज सांस ली. झील के किनारे खड़े लोग दौड़कर उसकी ओर आए.

उसने मौत को नज़दीक से देखा था, महसूस किया था, लेकिन हार नहीं मानी थी. 44 सेकंड का ये संघर्ष उसकी जिंदगी का सबसे लंबा समय था. 44 सेकंड, जिसमें उसने मौत को धोखा दिया और ज़िंदगी को जीत लिया.

उसकी ये कहानी बर्फ के नीचे दबी हिम्मत की, जिंदगी के जुनून की और मौत को मात देने की एक अविश्वसनीय दास्तान है. ये हमें याद दिलाती है कि हर मुश्किल में एक रास्ता होता है, बस हिम्मत नहीं हारनी चाहिए.