
Viral Video: सर्दियों के बाद चिलचिलाती गर्मी (Scorching Heat) के चलते लोगों का हाल बेहाल हो रहा है. ऐसे में भीषण गर्मी से निजात पाने के लिए लोग कूलर (Cooler) और एसी (AC) की मदद ले रहे हैं. सर्दियों में एसी के बंद होने के कारण लोग गर्मियों (Summer) इस्तेमाल करने से पहले एसी की साफ-सफाई करते हैं. अधिकतर लोग एसी (AC) का उपयोग करने से पहले उसके फिल्टर की सफाई करते हैं, लेकिन जरा सोचिए अगर सफाई के दौरान आपको एसी के फिल्टर (AC Filter) में अनचाहे मेहमान मिल जाएं तो क्या होगा. दरअसल, सोशल मीडिया (Social Media) पर इन दिनों एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एसी के फिल्टर में कई चमगादड़ (Bats) डेरा जमाए हुए नजर आ रहे हैं.
इस वीडियो को_mr-prajapati नाम के अकाउंट से इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है, जिसके साथ कैप्शन लिखा है- एसी का फिल्टर सावधानी से खोलो. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 2 करोड़ से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं और अपनी प्रतिक्रियाएं दर्ज कराई हैं. एक यूजर ने लिखा है- भाई एसी घर में लगाया है या जंगल में, जबकि एक अन्य ने लिखा है- इंसानों ने पशु-पक्षियों के घर छीन लिए तो पशु-पक्षी इंसानों के घर रहने आ गए. यह भी पढ़ें: गर्मी में मजे से शावर से स्नान करता दिखा ऊदबिलाव, अटखेलियां देख बन जाएगा आकिलकारी, मां चरण कौर ने दिया बेटे को जन्म, देखें पहली तस्वीर">BREAKING: सिद्धू मूसेवाला के घर फिर गूंजी किलकारी, मां चरण कौर ने दिया बेटे को जन्म, देखें पहली तस्वीर