Nanded: बाढ़ के पानी में स्टूडेंट्स फंसे, गांव के लोगों ने ह्यूमन चेन बनाकर निकाला बाहर, खैरगांव की घटना-Video
पूरे महाराष्ट्र में जमकर बारिश हो रही है. कई जगहों पर काफी नुकसान हुआ है तो वही कई लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. अब ऐसे में ही एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.
Nanded: पूरे महाराष्ट्र में जमकर बारिश हो रही है. कई जगहों पर काफी नुकसान हुआ है तो वही कई लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. अब ऐसे में ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालात बन गए है और ऐसे में पानी के बीच स्कुल के विद्यार्थियों को गांव के लोग ह्यूमन चेन बनाकर पानी से बाहर निकाल रहे है.
ये घटना नांदेड जिले के खैरगांव की बताई जा रही है.नांदेड जिले में पिछले दो दिनों से भीषण बारिश हो रही है. जिसमें लोगों का काफी नुकसान हो गया है. एक दिन पहले ही इसी जिले में एक ऑटो नदी में बह गया था. जिसमें तीन लोग सवार थे. गनीमत रही की तीनों लोगों की जान बच गई. लेकिन ऑटो पूरी तरह से चकनाचूर हो गया था. ये भी पढ़े :VIDEO: भारी पड़ा दोस्त का मजाक! बैलेंस बिगड़ते ही तीसरी मंजिल से गिरी महिला, हादसे में गुड़िया की दर्दनाक मौत
देखें वीडियो :
जिले में लगातार हो रही बारिश के चलते नदी, और नाले उफान पर है और ऐसे में विद्यार्थियों को इस मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है. नांदेड के अर्धापुर तहसील के खैरगांव का नाला काफी उफान पर था. नाले की दूसरी तरफ विद्यार्थी फंसे हुए थे. ऐसे में गांव के लोगों ने ह्यूमन चेन बनाकर सभी को बाहर निकाला . बताया जा रहा है की सभी विद्यार्थी ठीक है. इस दौरान विद्यार्थियों को बाहर निकालने के लिए काफी भीड़ जमा हो गई थी.