कहते है शादी दो दिलों का मिलन और दो आत्माओं का संगम होता है. शादी से पति-पत्नी ही नहीं बल्कि दो परिवार भी करीब आते हैं. मगर दक्षिण अफ्रीका में कुछ ऐसा हुआ जिसे सुनकर सभी सकते में हैं. वहां एक महिला अपने दामाद के प्रति अट्रैक्ट हो गई. हद्द तो अब हुई जब उसने अपनी बेटी के फोन से दामाद के न्यूड फोटो चुरा लिए. दामाद ने पूरी घटना Reddit पर शेयर की.
ख़बरों के अनुसार, महिला अपने दामाद के प्रति आकर्षण को छुपा नहीं पाई और उसने अपनी दामाद की पर्सनल तस्वीरों को चुरा लिया. दामाद ने बताया कि उनकी सास का स्वाभाव फ्लर्टी है. वह हर किसी के साथ फ़्लर्ट करती हैं. महिला के बेटी और दामाद के बीच उसके इस हरकत को लेकर बातचीत भी हुई थी. एक दिन जब बेटी बाथरूम गई तो महिला ने उसके फोन से अपने दामाद की न्यूड तस्वीरें चुरा ली.
यह भी पढ़े: महिला ने देवर के साथ मिलकर उतारा प्रेमी को मौत के घाट, लाश फेंकी सरसों के खेत में
बेटी जैसे बाथरूम से निकली तो उसने देखा की उसका फोन कहीं और रखा हुआ है. उसे शक हुआ और उसने अपना फोन स्कैन करना शुरू किया तो पता चला की उसकी मां ने पति के फोटोज को अपने फोन में फॉरवर्ड कर लिए हैं.