महिला ने देवर के साथ मिलकर उतारा प्रेमी को मौत के घाट, लाश फेंकी सरसों के खेत में
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

यूपी (Uttar Pradesh) के औरैया जिले (Auraiya district) में एक महिला के देवर के साथ मिलकर अपने प्रेमी को मारने का मामला सामने आया है. शराब पार्टी के दौरान महिला और उसके प्रेमी के बीच कुछ कहा सुनी हो गई जिसके बाद महिला गुस्से से आग बबूला हो गई और बड़ी ही बेरहमी से डंडे से पीटकर प्रेमी की हत्या कर दी और उसकी लाश सरसों के खेत में फेंक दी.

मृत युवक के पिता की शिकायत पर महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के बाद पता चला कि मृतक ओम नारायण का शादीशुदा गीता जाटव के साथ 2 साल से प्रेम संबंध चल रहा था. गीता का पति बाहर कमाने गया था. ओम नारायण अपनी पूरी कमाई गीता पर लुटाता था.

यह भी पढ़ें: बेरोजगार पति को ताना देना पत्नी को पड़ा महंगा, गुस्से में की हत्या, लाश को कई दिन तक घर में रखकर बनाता रहा खाना

खबरों के मुताबिक शुक्रवार की रात ओम नारायण गीता के घर गया था. उसके घर गीता का देवर और दो और लोग मौजूद थे. रात में सब लोगों ने बैठकर शराब पी, इस दौरान गीता और उसके प्रेमी में कहा सुनी हुई और गीता ने अपने देवर और दो लोगो के साथ मिलकर अपने प्रेमी को मार दिया और शव को सरसों के खेत में फेंक दिया.

आरोपी गीता को गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य आरोपी फरार हैं पुलिस उनकी तलाश कर रही है. लाश को पोस्टमार्टम के लिए  दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.