साउथ अफ्रीका: सफारी पार्क में काम करने वाली 21 साल की लड़की पर शेरो के झुंड ने किया हमला, इलाज के दौरान हुई मौत
शेर/ प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

यूं तो जंगल के राजा शेर की दहाड़ से हर इंसान डर जाता है. क्योंकि शेर की दहाड़ की आवाज सुनकर लोगों की जान सुख जाती है. शायद यही कारण है कि जंगल के राजा शेर को सबसे खतरनाक जानवर माना जाता है. उसके बाद भी कई लोग जानवरों से दोस्ती करने और उनके बारे में जानने के शौकीन होते हैं. ऐसे लोग शेर जैसे जानवर के साथ खुले जंगलो में उनसे दोस्ती करते हैं उनपर रिसर्च भी करते हैं. जिससे जुड़े कई ऐसे एपिसोड (Discovery channel) पर प्रसारित भी हो चुके हैं. लेकिन कई बार ये शौक काफी महंगा भी साबित होता है. एक ऐसा ही खौफनाक मामला साउथ अफ्रीका में सामने आया है. जहां पर एक लड़की की जान शेरों के झुंड ने ले ली. साउथ अफ्रीका के सफारी पार्क में काम करने वाली 21 साल की (Swans van Wyke) की मौत उस वक्त हो गई जब उनके ऊपर शेरो के झुंड ने हमला कर दिया.

स्थानीय पुलिस के मुताबिक, शेर के झुंड ने उस वक्त (Swans van Wyke) पर हमला जब वो पिंजरे के भीतर रोज की तरह काम करने गई थी. लेकिन जब वह शेर के करीब पहुंची तो उनके झुंड ने हमला कर दिया. इस हमले में वह बुरी तरह घायल हो गई. हालांकि उनके बीच से वह भागने में कामयाब रही. लेकिन उनके हमले से वह बुरी तरह से घायल हो गई थी. जिसके बाद उसके परिवार के लोगो ने उसे घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां पर उसका इलाज भी शुरू हुआ. लेकिन ज्यादा जख्मी होने से अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे बचा नहीं सके और उसकी मौत हो गई. यह भी पढ़े: विशालकाय पालतू जोंक ने चूसा शख्स के हाथ से खून, डरावना वीडियो हुआ वायरल

बता दें कि ठीक इसी तरह से पिछले साल 5 मार्च 2019 को एक मामल यूरोपीय देश चेक रिपब्लिक के एक गांव से  सामने आया था. जहां पर शेर ने अपने ही मालिक माइकल पर उस वक्त हमला कर दिया. जब वह रोज की तरह पिंजरे के भीतर रखे शेर और शेरनी को खाना देने के लिए गए था. जहां पर दोनों जानवरों ने मिलकर माइकल पर हमला कर दिया. दूसरे दिन पिंजरे से उसका शव बरामद किया गया.