Viral Pic: जन्म के फौरन बाद नन्हे हाथी ने चलने के लिए बढ़ाया अपना पहला कदम, मां हथिनी के साथ वायरल हुई दिल जीत लेने वाली तस्वीर
जन्म के तुरंत बाद मां के साथ चलता नन्हा हाथी (Photo Credits: Twitter)

Viral Pic: सोशल मीडिया पर जंगली जानवरों (Wild Animals), पशु-पक्षियों के वीडियो और तस्वीरों की भरमार है, जिन्हें देखना जहां अधिकांश लोग पंसद करते हैं तो वहीं कई लोगों का दिन इन वीडियो और तस्वीरों की मदद से खुशनुमा बन जाता है. वैसे जंगली जानवरों की बात करें तो उनमें हाथियों (Elephants) के कई मनमोहक वीडियो अक्सर देखने को मिल जाते हैं और उनमें भी नन्हे हाथियों के वीडियो (Elephants Video) तो जैसे दिल को जीत लेते हैं. इसी कड़ी में एक नवजात हाथी (Baby Elephant) और उसकी मां की एक मनमोहक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसे देखकर यकीनन आपका दिन बन जाएगा. इस वीडियो को भारतीय वन सेवा अधिकारी प्रवीण कास्वां ने ट्विटर पर शेयर किया है. तस्वीर में नन्हा हाथी जन्म के फौरन बाद चलने के लिए अपने कदम बढ़ाता है और अपनी मां के साथ चलता हुआ दिखाई दे रहा है.

इस मनमोहक तस्वीर को शेयर करते हुए आईएफएस अधिकारी प्रवीण कास्वां ने कैप्शन लिखा है- सुंदर कॉम्बो... कुछ घंटे पहले जन्मा हाथी का बच्चा मां को रास्ता दिखा रहा है. शेयर किए जाने के महज कुछ ही समय बाद यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. इस तस्वीर को अब तक करीब 3,800 लाइक्स मिल चुके हैं.  इस पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. एक यूजर ने लिखा है- कितना सुंदर नजारा है, जबकि एक अन्य यूजर ने लिखा है- नन्हा हाथी बाल गणेश है. यह भी पढ़ें: लोहे के बाड़े को पार करने के लिए हाथी ने लगाया गजब का दिमाग, Viral Video देख चकरा जाएगा आपका सिर

देखें तस्वीर-

वायरल हो रही तस्वीर में नजर आ रहे नन्हे हाथी को देखकर लग रहा है कि यह कुछ ही समय पहले पैदा हुआ है. जन्म के कुछ ही समय बाद यह नन्हा हाथी चलने के लिए अपना पहला कदम बढ़ाता है और अपनी मां के साथ चलता हुआ दिखाई दे रहा है. फोटो के बैकग्राउंड में हरा-भरा जंगल दिखाई दे रहा है. इस घने जंगल में नन्हा हाथी मां हथिनी के साथ चल रहा है. यह क्यूट तस्वीर सोशल मीडिया यूजर्स को काफी पसंद आ रही है.