लोहे के बाड़े को पार करने के लिए हाथी ने लगाया गजब का दिमाग, Viral Video देख चकरा जाएगा आपका सिर
लोहे के बाड़े को पार करता हाथी (Photo Credits: Twitter)

Elephant Viral Video: हाथी (Elephant) की गिनती जंगल के सबसे समझदार प्राणियों में होती है, जो परिवार के साथ झुंड में रहना पसंद करते हैं. आमतौर पर हाथी शांति प्रिय होते हैं, लेकिन जब कोई इन्हें बेवजह परेशान करता है तो फिर हाथियों (Elephants) का गुस्सा अच्छे-अच्छों पर भारी पड़ जाता है. हाथी जितने विशालकाय होते हैं, उनका दिमाग भी उतना ही तेज चलता है. हाथी के तेज दिमाग का उदाहरण पेश करने वाला एक दिलचस्प वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें हाथी लोहे के बाड़े को पार करने के लिए गजब की तकनीक का इस्तेमाल करता है, जिसे देख आप भी दंग रह जाएंगे.

इस वीडियो को आईएएस अधिकारी सुप्रिया साहू ने ट्विटर पर शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है- स्पीचलेस… शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 244.7K व्यूज मिल चुके हैं, जबकि इसे 3,425 रीट्वीट्स और 19.9K लाइक्स मिले हैं. इस वीडियो को देखकर हर कोई हैरान है कि आखिर एक भारी-भरकम हाथी लोहे के बाड़े को इतनी समझदारी से कैसे पार कर सकता है. यह भी पढ़ें: नन्हे हाथी की जान बचाने के लिए मगरमच्छ से भिड़ी हथिनी, Viral Video में देखें इस खूनी जंग का क्या हुआ अंजाम

देखें वीडियो-

करीब 28 सेकेंड के इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक विशालकाय हाथी लोहे के ऊंचे बाड़े को पार करने की कोशिश करता है. वो कुछ देर तक कोशिश करता है फिर युक्ति लगाकर इंसानों की तरह बाड़े को पार करता है. वीडियो में हाथी लोहे के ऊंचे बाड़े पर चढ़कर उसे पार करता हुआ दिखाई देता है. इस वीडियो को देखकर जहां लोग हाथी की समझदारी के कायल हो गए हैं तो वहीं कई लोग इस वीडियो में हाथी के कारनामे को देख हैरान नजर आ रहे हैं.