Sniper Monkeys Arrive In The US: अमेरिका में स्नाइपर बंदरों का आगमन? जानें सोशल मीडिया पर राइफल पकड़े बंदर की वायरल हो रही तस्वीर की सच्चाई
अमेरिका में स्नाइपन बंदरों का आगमन (Photo Credits: Twitter)

Sniper Monkeys Arrive In The US: कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) से पूरी दुनिया जूझ रही है और इस संकट की घड़ी में सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रही फेक खबरों (Fake News) से निपटना भी एक बड़ी चुनौती बनी हुई है. कोरोना संकट (Corona Crisis) के इस दौर में सोशल मीडिया पर वायरल हो रही कई खबरें लोगों को भ्रमित करने के साथ ही उन तक गलत जानकारियों को पहुंचाने का काम कर रही हैं. इस बीच एक खबर वायरल हो रही है कि अब स्नाइपर बंदर (Sniper Monkeys) अमेरिका में प्रवेश कर रहे हैं. दरअसल, हाथ में राइफल पकड़े एक बंदर की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसके साथ यह दावा किया जा रहा है कि हमलावर बंदर (Attacker Monkeys) अमेरिका (America)में दाखिल हो गए हैं.

इस पोस्ट के साथ ब्रेकिंग न्यूज की तरह लोगों को चेतावनी दी जा रही है और कहा जा रहा है कि साल 2020 एक के बाद एक नई समस्याएं ला रहा है. नजर डालते हैं उन ट्वीट्स पर जिसमें कहा जा रहा है कि अब अगला मुद्दा स्नाइपर बंदरों से निपटना है.

देखें ट्वीट

एक और ट्वीट-

क्या यह सच है? क्या स्नाइपर बंदर अमेरिका में आ रहे हैं, ताकि मर्डर हॉर्नेस्ट की तरह ही यह किसी तरह का नुकसान पहुंचा सकें? खैर, इस वायरल पोस्ट में कोई सच्चाई नहीं है, क्योंकि जो तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, वह वास्तव में पुरानी और साल 2012 की है. एक बजफीड लेख में साल 2012 में ली गई इस स्नाइपर बंदर की तस्वीर है, जो यह बताता है कि यह वास्तव में एक बैबून स्नाइपर है, इसलिए इस खबर में कोई भी सच्चाई नहीं है कि स्नाइपर बंदर अमेरिका में आ रहे हैं. यह भी पढ़ें: Apocalyptic Virus Next: क्या मुर्गियां बनेंगी अगली महामारी का कारण? वैज्ञानिक की चेतावनी- चिकन फार्म से उभर सकता है घातक प्लेग, कोरोना से ज्यादा होगा खतरनाक

गौरतलब है कि साल 2020 की शुरुआत से ही पूरी दुनिया कोरोना वायरस महामारी की चुनौती का सामना कर रही है. ऐसे में स्नाइपर बंदरों के अमेरिका में पहुंचने की खबरों ने लोगों की परेशानी और बढ़ा दी, लेकिन राहत की बात तो यह है कि यह खबर फेक है और इसमें किए जा रहे दावे में कोई सच्चाई नहीं है. फिलहाल अमेरिका में स्नाइपर बंदरों के घुसने की कोई खबर नहीं है.

Fact check

Sniper Monkeys Arrive In The US: अमेरिका में स्नाइपर बंदरों का आगमन? जानें सोशल मीडिया पर राइफल पकड़े बंदर की वायरल हो रही तस्वीर की सच्चाई
Claim :

अमेरिका में स्नाइपर बंदरों का आगमन.

Conclusion :

यह खबर फेक है, क्योंकि यह वायरल तस्वीर साल 2012 की है.

Full of Trash
Clean