OMG! फायर स्टेशन के बाहर फिर मिले तकिए के कवर में लिपटे हुए कई सांप, तस्वीरें देख आप भी रह जाएंगे दंग
तकिए के कवर में लिपटे हुए सांप बरामद (Photo Credits: RSPCA (England & Wales) Twitter)

एक बार फिर ब्रिटेन के एक फायर स्टेशन (UK fire station) के बाहर से तकिए में लिपटे हुए सांपों को बरामद किया गया है. पूर्वोत्तर इंग्लैंड के सुंदरलैंड में फैरिंगडन फायर स्टेशन (Farringdon Fire Station) के पीछे एक बिन में शनिवार को 13 अजगरों (Carpet Pythons) को रेस्क्यू करने के बाद अब 15 कोर्न सांप (Corn Snakes) मिले हैं. ये सांप तकिए के कवर के भीतर लिपटे हुए एक बिन में मिले हैं. रॉयल सोसाइटी फॉर द प्रिवेंशन ऑफ क्रुएल्टी टू एनिमल्स (आरएसपीसीए) (Royal Society for the Prevention of Cruelty to Animals) के अनुसार, 16 सांपों को पशु चिकित्सकों के पास ले जाया गया और वे काफी अच्छी स्थिति में पाए गए थे. RSPCA इंस्पेक्टर हेइदी क्लीवर (Heidi Cleaver) ने कहा कि उन्हें विश्वास ही नहीं हो रहा है कि गुरुवार को जिस स्थान से अजगरों को बचाया गया था उसी स्थान पर एक बार फिर तकिए के कवर में लिपटे हुए सांप पाए गए हैं. हालांकि पिछले हफ्ते बचाए गए सांपों में एक की मौत हो गई है.

हेइदी का कहना है कि जब वीकेंड पर ये सांप मिले थे, तब उन्हें जिंदा रहने के लिए गर्मी और रोशनी की ज्यादा जरूरत थी, क्योंकि उन्हें तकिए के कवर में डालकर ठंड में बाहर रख दिया गया था, जो उनके लिए काफी तनावपूर्ण स्थिति थी. एक के बाद एक सांपों के मिलने की इन दो घटनाओं के बाद RSPCA ने सांपों के बारे में जानकारी के लिए अपील की है. बताया जा रहा है कि महज एक हफ्ते में यहां से 29 सांप मिले हैं.

तकिए के कवर में लिपटे हुए सांप मिले 

दरअसल, सांप अपने शरीर के तापमान को बनाए रखने के लिए पर्यावरण पर भरोसा करते हैं, वे खुद शरीर के तापमान को नियंत्रित नहीं कर सकते. ब्रिटेन में वीकेंड में तूफान डेनिस के कारण तेज हवाओं के साथ भारी बारिश देखी गई थी. ऐसे में अगर सांप ज्यादा ठंडे हो जाते हैं तो वे खुद खाने या चलने में सक्षम नहीं होते हैं. ऐसी स्थिति में उनका इम्यून सिस्टम कमजोर हो जाता है और आखिर में वो काम करना बंद कर देता है. जिसके चलते सांप बीमारी की चपेट में आ जाते हैं. यह भी पढ़ें: SEX के लिए पार्क में जमा हुए सांप, प्रशासन ने उठाया ये कदम

गौरतलब है कि इस हफ्ते की शुरुआत में ही फ्लोरिडा पब्लिक पार्क को आंशिक तौर पर बंद कर दिया गया था, क्योंकि सांपों का एक बड़ा समूह पार्क में सेक्स करने के लिए इकट्ठा हुआ है. बताया जा रहा है कि यह सांपों के सेक्स करने का मौसम है, जिसके चलते पार्क को बंद करने के साथ ही पार्क प्रशासन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए लोगों का सतर्क भी किया है.