Snake Yawning Viral Video: खाना खाने के बाद अक्सर कई लोगों को उबासी या जम्हाई (Yawn) आने लगती है. इसके अलावा नींद आने, थकान महसूस होने और बोरियत का एहसास होने पर जम्हाई आना स्वाभाविक है. आपने इंसानों को तो जम्हाई लेते हुए देखा होगा और खुद भी जम्हाई लेते ही होंगे. कई बार दूसरों को जम्हाई लेते देख हमें भी जम्हाई आने लगती है, लेकिन क्या आपने कभी जानवरों को जम्हाई लेते हुए देखा है और वो भी सांप (Snake) को? अगर नहीं देखा है तो अब देख लीजिए, क्योंकि सोशल मीडिया (Social Media) पर हरे रंग के सांप का एक वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें नागराज बड़ा सा मुंह खोलकर इंसानों की तरह जम्हाई लेते नजर आ रहे हैं.
इस वीडियो को @AMAZlNGNATURE नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- जम्हाई लेने वाले जानवर बहुत प्यारे होते हैं. पन्ना वृक्ष बोआ. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 722k व्यूज मिल चुके हैं. यह भी पढ़ें: VIDEO: ट्रक के इंजन में छिपकर यूपी से बिहार पहुंचा विशाल अजगर! 98 KM के सफर ने चौंकाया, देखें वायरल वीडियो
बड़ा सा मुंह खोलकर जम्हाई लेता सांप
"Animals yawning are sooo cute"
Emerald Tree Boas: pic.twitter.com/5mGzmVmUIM
— Nature is Amazing ☘️ (@AMAZlNGNATURE) December 3, 2024
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि हरे रंग का सांप अचानक से बड़ा सा मुंह खोलकर जम्हाई लेने लगता है. पहले यह सांप धीरे से अपना मुंह खोलता है, फिर देखते ही देखते वो अपना पूरा जबड़ा फैला देता है. बड़ा सा मुंह खोलते ही उसके अंदर के कई फीचर्स दिखने लगते हैं. जबड़ा खोलकर सांप अजीबो-गरीब किस्म का मुंह बनाते हुए जम्हाई लेता है और फिर कुछ ही देर में सामान्य दिखाई देने लगता है. यह नजारा लोगों के होश उड़ा रहा है.