Python in Truck Engine: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर से बिहार के नरकटियागंज तक एक विशाल अजगर ने ट्रक के इंजन में छुपकर करीब 98 किलोमीटर की यात्रा की. यह खतरनाक घटना तब सामने आई जब ट्रक मजदूरों द्वारा नरकटियागंज में पत्थरों को उतारने के दौरान ट्रक का बोनट खोला गया और अंदर से अजगर निकलता दिखा.
मजदूरों और लोगों के होश उड़े
मजदूर और वहां मौजूद लोग अजगर को देखकर दंग रह गए. बताया जा रहा है कि यह अजगर ट्रक में तब चढ़ा होगा, जब कुशीनगर में इसे पत्थरों से लादा जा रहा था. यह ट्रक बिहार के महुआवा में सड़क निर्माण के लिए पत्थर ले जा रहा था.
कैसे पकड़ा गया अजगर?
घटना के बाद तुरंत वन विभाग को सूचना दी गई. वन विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर ट्रक के इंजन से अजगर को कड़ी मशक्कत के बाद सुरक्षित बाहर निकाला. अधिकारियों ने बताया कि अजगर को जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया जाएगा. गनीमत रही कि अजगर ने किसी पर हमला नहीं किया और ड्राइवर समेत सभी लोग सुरक्षित रहे.
#बिहार से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यूपी के कुशीनगर से ट्रक के इंजन में छिपकर अजगर नरकटियागंज पहुंच गया। जब मजूदरों ने ट्रक से पत्थर अनलोड किए तो अजगर पर नजर पड़ी और फिर बोनट खोलकर उसे निकाला गया। वन विभाग की टीम ने बताया कि अजगर को जंगल में छोड़ा जाएगा। pic.twitter.com/ufem46SFgG
— सच की आवाज न्यूज़ चैनल (@KiCainala) November 30, 2024
लोगों के बीच कौतूहल
इस अजगर की यात्रा ने स्थानीय लोगों को हैरान कर दिया. ट्रक के इंजन से अजगर को बाहर निकलते देख वहां भीड़ जमा हो गई. लोग इस बात को लेकर अचंभित थे कि इतनी लंबी दूरी तक अजगर इंजन में कैसे छुपा रहा और किसी को भनक तक नहीं लगी.