Cobra Bites Man Video: कोबरा को पकड़ रहा था सपेरा तभी सांप ने काटा, सपेरे की हुई मौत; सामने आया वीडियो

कोबरा को पकड़ने के दौरान सांप के काटने से एक सर्प प्रेमी की दुर्भाग्यपूर्ण मौत का मामला सामने आया है. गोंदिया के फुलचुर के रहने वाले इस सपेरे का नाम सुनील नागपुरे है. सुनील को कोबरा ने काट लिया और कुछ देर बाद ही उसकी मौत हो गई. सुनील द्वारा कोबरा के रेस्क्यू का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुनील ने एक घर में कोबरा को बचाया था जिसके बाद जब वह उसे बोरे में भर रहे थे तो सांप ने उन्हें काट लिया. उसके बाद भी किसी तरह उन्होंने उस सांप को एक बोरे में डाल लिया. बाद में जब उन्हें तकलीफ होने लगी तो सुनील को तुरंत इलाज के लिए गोंदिया शहर के केटीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.