![एक्शन हीरो बनकर छोटे से चूहे ने सांप के हर वार का दिया मुंहतोड़ जवाब, लड़ाई का Viral Video उड़ा देगा आपके होश एक्शन हीरो बनकर छोटे से चूहे ने सांप के हर वार का दिया मुंहतोड़ जवाब, लड़ाई का Viral Video उड़ा देगा आपके होश](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2022/01/Snake-4-380x214.jpg)
Snake and Mouse Fight: सोशल मीडिया पर जानवरों (Animals) के हैरतअंगेज वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं. खासकर सांपों (Snakes) की अन्य जीवों से लड़ाई के वीडियो देखकर अधिकांश लोग हैरत में पड़ जाते हैं. इसी कड़ी में इंटरनेट पर एक छोटे चूहे (Mouse) और सांप (Snake) का वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हुआ है. वीडियो में सांप एक्शन हीरो बनकर खतरनाक सांप के हर हमले का मुंहतोड़ जवाब देता दिखाई दे रहा है. वीडियो को देखकर यूजर्स ने भी अपने दांतों तले उंगली दबा ली है. इस वीडियोको Nature27_12 नाम के अकाउंट से इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है, जिसे लोग न सिर्फ बार-बार देखना पसंद कर रहे हैं, बल्कि इस नजारे को देखकर हैरान भी नजर आ रहे हैं.
करीब 34 सेकेंड के इस वीडियो को देखने के बाद आपको भी यही लगेगा कि आप किसी एक्शन मूवी को देख रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि सांप के पहले वार का जवाब देते हुए चूहा उसके मुंह पर जोरदार लात मारता है, फिर सांप उस पर पूरी रफ्तार से हमला करता है, लेकिन चूहा एक बार फिर से एक ऊंची छलांग लगाकर उसके अटैक को नाकाम कर देता है. यह भी पढ़ें: Viral Video: अपने बच्चों की जान बचाने के लिए खतरनाक सांप से जा भिड़ी मां मुर्गी, जानें क्या हुआ इस खूनी जंग का अंजाम
देखें वीडियो-
View this post on Instagram
दरअसल, चूहा सांप का सबसे पसंदीदा शिकार होता है, इसलिए जब भी सांप की नजर किसी चूहे पर पड़ती है तो वो पल भर में उसका शिकार कर लेता है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो वैसे तो पुराना है, जो एक बार फिर से इंटरनेट पर सुर्खियां बटोर रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि रात के अंधेरे में सांप कुंडली मारकर अपने शिकार का इंतजार कर रहा है. उसकी नजर जब चूहे पर पड़ती है तो वो उस पर अटैक करता है, लेकिन चूहा एक्शन हीरो की तरह उछल-उछल कर उसके हर वार का जवाब देता है.