Shocking! हाथियों के क्षेत्र में इंसानों का अतिक्रमण, इस विशाल जानवर ने ऐसे दी पर्यटकों को चेतावनी (Watch Viral Video)
पर्यटकों को हाथी की चेतावनी (Photo Credits: Twitter)

Elephant Viral Video: हाथियों (Elephants) को इस धरती पर सबसे संवेदनशील प्राणी माना जाता है. इसके साथ ही उन्हें इंसानों से भी ज्यादा समझदार और बुद्धिमान माना गया है. हाथियों के बीच अक्सर एकता देखने को मिलती है और ये साथ मिलकर रहना पसंद करते हैं. हाथी (Elephant) बेवजह किसी को चोट नहीं पहुंचाते हैं, लेकिन अगर कोई उन्हें चोट पहुंचाने की कोशिश करे तो फिर ये अपना रौद्र रुप दिखाने से पीछे भी नहीं हटते हैं. आमतौर पर हाथी जंगल में अपने साथियों के साथ रहना पसंद करते हैं, लेकिन अगर कोई इंसान उनके क्षेत्र में जाकर अतिक्रमण (Encroachment) करने की कोशिश करे तो फिर ये उन्हें सबक भी सिखाते हैं. एक ऐसा ही वीडियो इंटरनेट पर वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें हाथी इंसानों को अपने क्षेत्र में अतिक्रमण न करने की चेतावनी (Warning) दे रहा है.

इस हैरान करने वाले वीडियो को भारतीय वन सेवा (Indian Forest Service) अधिकारी सुशांत नंदा (Susanta Nanda) ने ट्विटर पर शेयर किया है. इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन लिखा है- नोटिस... अच्छे रहो या निकल जाओ. शेयर किए जाने के महज कुछ ही समय बाद यह वीडियो वायरल हो गया और इसे अब तक 6.6k से भी अधिक व्यूज मिल चुके हैं. यह भी पढ़ें: Baby Elephant Plays With Zebra: जेब्रा के साथ खेलता दिखा नन्हा हाथी, वायरल वीडियो में छुपा है दोस्ती का महत्वपूर्ण संदेश, आप भी देखें

देखें वीडियो-

वीडियो पर यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. एक यूजर ने लिखा है- हाथी कितना चालाक है? जानता है कि वह अपनी सूंड से बहुत कुछ कर सकता है, लेकिन इसका इस्तेमाल महज चेतावनी देने के लिए कर रहा है. वह इंसानों के काफी करीब आकर बताता है कि वह अपने क्षेत्र में अतिक्रमण सहन नहीं कर सकता. एक अन्य यूजर ने लिखा है- हाथी बहुत स्मार्ट है, बस अतिक्रमण नहीं करने के लिए चेतावनी दे रहा है.

इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कुछ पर्यटक जंगल सफारी पर निकले हैं और वो हाथियों के क्षेत्र में पहुंच जाते हैं. अपने क्षेत्र में पर्यटकों को देख हाथी उन्हें चेतावनी देने के लिए पहुंच जाता है. एक हाथी पर्यटकों को अपनी सूंड से चेताने के लिए उनके करीब जाता है, जबकि दूसरा हाथी पीछे की ओर से उन्हें चेतावनी देने के लिए करीब आता है. इसी तरह का एक वीडियो कुछ समय पहले वायरल हुआ था, जिसमें एक हाथी एक शख्स द्वारा अपने क्षेत्र में अतिक्रमण करने पर गुस्से में उसे जबरदस्त किक मारता है.