
Baby Elephant Plays With Zebra: हाथियों (Elephants) के कई दिलचस्प और मनमोहक वीडियो आए दिन इंटरनेट यूजर्स का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करते हैं. उनके वीडियो हम इंसानों को कई महत्वपूर्ण संदेश (Important Message) भी देते हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर एक नन्हे हाथी और जेब्रा (Baby Elephant And Zebra) का मनमोहक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें चंचल बेबी एलिफेंट (Baby Elephant) जेब्रा (Zebra) के साथ खेलता नजर आ रहा है. नन्हे हाथी की चंचल गतिविधियों को प्रदर्शित करते इस वीडियो को भारतीय वनसेवा अधिकारी (Indian Forest Service) सुशांत नंदा (Susanta Nanda) ने ट्विटर पर शेयर किया है. उन्होंने इस वीडियो के साथ कैप्शन लिखा है- दोस्ती का कोई सर्वाइवल वैल्यू नहीं है, बल्कि यह उन चीजों में से एक है जो सर्वाइवल को अहमियत देते हैं.
करीब 30 सेकेंड के इस वीडियो क्लिप को शेयर किए जाने के बाद से अब तक 10.8k से भी अधिक व्यूज मिल चुके हैं. इस वीडियो को सोशल मीडिया यूजर्स न सिर्फ पसंद कर रहे हैं, बल्कि उन्होंने अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. एक यूजर ने लिखा है कि यह एक-दूसरे को जानने और दोस्ती की गर्माहट को महसूस करने का एक अच्छा तरीका है. वहीं कई यूजर्स ने लिखा है कि इस वीडियो नें उनका दिन बना दिया. यह भी पढ़ें: Elephant Enjoys Bath Time: पानी में लोटपोट होकर स्नान का लुत्फ उठाते 9 साल के अनाथ हाथी का प्यारा वीडियो हुआ वायरल, आप भी देखें
देखें वीडियो-
Friendship has no survival value; rather it is one of those things that give value to survival💕 pic.twitter.com/XvFY8HsbLN
— Susanta Nanda (@susantananda3) December 2, 2020
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक नन्हा हाथी हरे-भरे घास के मैदान में जेब्रा के साथ खेल रहा है. वह अपनी सूंड के साथ जेब्रा के साथ खेल का आनंद ले रहा है और जेब्रा भी हाथी के साथ खेलता हुआ दिखाई दे रहा है. गौरतलब है कि इससे भी पहले नन्हे हाथियों के खेलने, नहाने और अन्य चंचल गतिविधियों का आनंद लेते हुए कई वीडियो वायरल हो चुके हैं.