पहली बार सेक्‍स को लेकर महिलाओं के मन में आती हैं ये बातें
सेक्स के दौरान मन में उठने वाले सवाल ( File Photo )

पहली बार सेक्स करना हर लड़की और लड़के के लिए महत्वपूर्ण है. इस दौरान दोनों के मन में तरह-तरह के सवाल होते हैं. लेकिन इन दोनों में सबसे ज्यादा अगर सवाल किसी के मन में होता है तो वो महिलाएं हैं. उनके मन में पहली बार सेक्स को लेकर डर बना रहता है. इस दौरान कुछ महिलाओं को सुख का अनुभव तो कुछ को दर्द का सामना करना पड़ता है. चलिए हम आपको बताते हैं कि पहली बार सेक्स करने की इच्छा पर लड़कियों के मन में कौनसा सवाल सबसे पहले उठता है.

दर्द का डर: अक्‍सर महिलाओं के मन में ख्‍याल आता है कि पहली बार सेक्‍स करने पर बहुत दर्द हो सकता है. इस तरह का डर मन में बना रहता है.

रक्तस्राव का डर: पहली बार सेक्स को लेकर महिलाओं के मन ब्लड निकलने का डर मन में बना रहता है. उन्हें लगता है ऐसे में उन्हें दर्द अधिक होगा. बता दें कि कई बार पहली बार सेक्स के दौरान ब्लड नहीं निकलता है. इसका कारण खेल, शुरुवाती दौर में मास्‍टरबेशन होती है.

लूब्रिकेशन ठीक से न हुआ तो: अक्सर पहली बार सेक्स से पहले यह भी मन में सवाल आता है कि प्राइवेट पार्ट में ठीक से लूब्रिकेशन अगर नहीं हुआ तो उनके पार्टनर को पेनिट्रेट के दौरान दिक्कत होगी.

जल्दबाजी: अगर पार्टनर सेक्स के दौरान जल्दबाजी कर देगा तो काफी दर्द हो सकता है. उसका तरीका कैसा होगा और कहीं वाइल्ड टाइप हुआ तो क्या होगा. ऐसे कई सवाल अक्सर मन में चलते रहते हैं.