Girls Dance Viral Video: इंटरनेट की दुनिया में कब क्या वायरल हो जाए, यह कहना काफी मुश्किल है. ऐसी कई घटनाओं के वीडियो आए दिन देखने को मिलते हैं, जिन्हें देखकर आंखों पर यकीन नहीं होता है. इसी कड़ी में एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें करीब सात लड़कियां डांस करती हैं, वो डांस में मस्त ही होती हैं कि अचानक से धरती फट जाती है और देखते ही देखते सातों लड़कियां उसमें समा जाती हैं. इस घटना के बाद हर तरफ अफरा-तफरी मच जाती है. घटना ब्राजील (Brazil) की बताई जा रही है और यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
इस वीडियो को World News नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है, जिसे अब तक हजारों लोग देख चुके हैं. इस पर लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं भी दर्ज कराई हैं. इसी तरह की एक घटना तुर्की से भी सामने आई थी, जिसमें एक शख्स सिगरेट पीते हुए धरती में समा गया था. यह भी पढ़ें: VIDEO: चलती कार पर स्टंटबाजी पड़ी महंगी, ड्राइविंग सीट से उठकर बोनेट पर आ गया युवक, गिरफ्तार
देखें वीडियो-
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से सभी लड़कियां डांस करने में मगन हैं, तभी अचानक से देखते ही देखते धरती फट जाती है और सातों लड़कियां उसमें समा जाती हैं. बताया जा रहा है कि किसी जन्मदिन की पार्टी में लड़कियां डांस करने में मगन थी, उसी दौरान यह हादसा हो गया.