Viral Video: जंगल में शिकारी जानवरों (Animals) का राज चलता है, लेकिन सभी ताकतवर जानवरों में शेर (Lion) को जंगल का राजा (King of Jungle) कहा जाता है. जंगल के राजा शेर की दहाड़ सुनकर अच्छे-अच्छे जानवरों की हालत पतली हो जाती है, इसलिए दूसरे जानवर भी इस शिकारी से दूर रहने में अपनी भलाई समझते हैं. इंसान तो उनके सामने जाने की हिम्मत भी नहीं दिखा पाते हैं, लेकिन अगर जंगल का राजा पिंजरे में कैद हो तो फिर लोग करीब जाकर उसे देखना जरूर पसंद करते हैं. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें पिंजरे में बंद शेर को देखकर एक शख्स मस्ती काटने के मूड़ में आ जाता है और वो बार-बार चिढ़ाकर जंगल के राजा को परेशान करने लगता है. इस नजारे को देख लोगों का गुस्सा भड़क उठा है और वो शख्स को जमकर ट्रोल कर रहे हैं.
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर bilal.ahm4d नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जो तेजी से लोगों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर रहा है. इस पर लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं जाहिर की हैं. एक यूजर ने लिखा है- ये बंदा अपनी कब्र खुद खोदने की कोशिश कर रहा है, पता नहीं ऐसे लोग कहां से आते हैं. वहीं एक अन्य ने लिखा है- शेर को एक बार बाहर तो निकालो, फिर देखो वो तुम्हारी मर्दानगी कैसे हवा करता है. यह भी पढ़ें: Viral Video: सफारी गाड़ी के अंदर से हाथ निकालकर शेर को छूने लगा पर्यटक, फिर जो हुआ... देखकर दंग रह जाएंगे आप
पिंजरे में कैद शेर को परेशान करने लगा शख्स
View this post on Instagram
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शेर पिंजरे में कैद है, तभी उसके पास एक शख्स पहुंचता है और उसे चिढ़ाने के इरादे से जोर से चिल्ला देता है. शख्स की आवाज सुनकर जंगल का राजा भी घबरा जाता है, लेकिन अगले ही पल वो अटैक करने के मोड़ में भी आ जाता है, लेकिन शख्स घबराता नहीं है. वो शेर के पैर छूकर उसे चिढ़ाने लगता है, क्योंकि वो अच्छे से जान रहा है कि शेर पिंजरे में कैद है और उसे कोई नुकसान नहीं पहुंचा पाएगा.