Viral Video: हैदराबाद (Hyderabad) के जीदिमेटला इंडस्ट्रियल एस्टेट के पास उस वक्त लोगों में अफरा-तफरी मच गई, जब सड़कों पर अचनाक से खून जैसा तरल पदार्थ बहने लगा. बताया जा रहा है कि वेंकटाद्रि नगर में एक मैनहोल से अचानक लाल रंग का खून जैसा तरल पदार्थ (Blood Like Fluid) निकलकर सड़कों पर बहने लगा. इस पदार्थ को देख ऐसा लग रहा था, जैसे कि खून बह रहा हो. इतना ही नहीं इससे कुछ इस तरह की दुर्गंध आ रही थी कि लोगों का सांस लेना भी दूभर हो गया था. हैदराबाद की सड़कों पर बहते लाल रंग के तरल पदार्थ का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसे देख लोग हैरान हो रहे हैं.
रिपोर्ट्स की मानें तो वहां के स्थानीय लोगों का कहना है कि घटना से पता चलता है कि क्षेत्र में औद्योगिक कचरे के निपटान की कोई निगरानी नहीं है. कई निवासियों ने आरोप लगाया है कि सीवेज सिस्टम में एक्सपायर्ड पेंट की अवैध डंपिंग से यह स्थिति पैदा हुई है. वहीं हैदराबाद मेट्रोपॉलिटन वाटर सप्लाई एंड सीवरेज बोर्ड (HMWS&SB) ने लोगों के इस दावे को खारिज कर दिया है. यह भी पढ़ें: Viral Video: शख्स बाइक से रेलवे क्रॉसिंग कर रहा था पार, सामने से आ रही तेज रफ़्तार ट्रेन से इस तरह सेकंड में बची जान, देखें वीडियो
सड़क पर बहता दिखा लाल रंग का तरल पदार्थ
Suddenly, #redwater poured out of a manhole near the #Jeedimetla Industrial Estate in Venkatadri Nagar, Subhash Nagar division.With the water flowing on two roadways and a heavy stench emanating, the inhabitants were having difficulty breathing. pic.twitter.com/dqqhf9Pner
— Mohd Lateef Babla (@lateefbabla) November 26, 2024
कुथबुल्लापुर डिवीजन के एक जल बोर्ड अधिकारी की मानें तो स्थानीय सीवर नेटवर्क से ऐसे रंगीन पानी बहने की पहले कोई रिपोर्ट नहीं मिली है. वहीं स्थानीय लोगों ने कथित तौर पर सरकार से अवैध डंपिंग की जांच करने की अपील की है. आप वीडियो में देख सकते हैं कि किस तरह से सड़क पर लाल रंग का तरल पदार्थ बह रहा है, जिसे देखने पर ऐसा लग रहा है, जैसे कि खून सड़क पर बह रहा है और इससे निकलने वाली दुर्गंध से लोगों का सांस लेना मुश्किल हो गया.