Republic Day 2021: गणतंत्र दिवस (Republic Day) का जश्न पूरे देश में हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है. देश के विभिन्न स्थानों पर गणतंत्र दिवस समारोह (Republic Day Celebration) का आयोजन किया गया है. कोरोना वायरस संकट (Corona Virus Crisis) के कारण इस साल राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड (Republic Day Parade) और देश के कई राज्यों की झांकियों का आयोजन किया गया. इस दौरान देश की सेनाओं का शौर्य और पराक्रम देखने को मिला. इसके साथ ही देश में रहने वाले विभिन्न धर्मों और समुदाय के लोग तिरंग के रंग में सराबोर नजर आए. दरअसल, गणतंत्र दिवस पर तीनों सेनाओं की परेड देखने के लिए लोग काफी उत्साहित रहते हैं, लेकिन क्या आपने कभी इस अवसर पर जंगल के राजा की परेड देखी है. जी हां, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें शेरों ने परेड करते हुए अपनी एकता की ताकत का जबरदस्त उदाहरण पेश किया है.
गणतंत्र दिवस पर एकजुट होकर परेड करते शेरों के इस दिलचस्प वीडियो को भारतीय वन सेवा अधिकारी सुशांत नंदा ने ट्विटर पर शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है- गणतंत्र दिवस परेड से लौट रही शेरों की टुकड़ी… भारत बाघों और शेरों की देशी आबादी के साथ दुनिया का एकमात्र देश है. यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह भी पढ़ें: Republic Day 2021: 'सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा' की धुन बजाकर शख्स ने जीता सबका दिल, वीडियो हुआ वायरल
देखें वीडियो-
Lion contingent returning from Republic Day Parade...
India happens to be the only country in the world with native populations of both tigers and lions 🇮🇳 pic.twitter.com/m05mKZallt
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) January 26, 2021
वीडियो को शेयर किए जाने के महज चंद घंटे में इसे 1K से अधिक व्यूज मिल चुके हैं. करीब 58 सेकेंड के इस वीडियों में शेरों का एक झुंड दिखाई दे रहा है जो क्रमबद्ध तरीके से एक-दूसरे के पीछे चल रहे हैं. शेरों का झुंड एकजुट होकर जिस तरह से चल रहा है, उसे देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि ये शेर भी जंगल में गणतंत्र दिवस परेड कर एकता का अनोखा उदाहरण पेश कर रहे हैं. गणतंत्र दिवस पर शेरों के परेड के इस वीडियो से सोशल मीडिया यूजर्स भी काफी प्रभावित नजर आ रहे हैं.