Republic Day 2021: 'सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा' की धुन बजाकर शख्स ने जीता सबका दिल, वीडियो हुआ वायरल
शख्स ने बजाई 'सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा' की धुन (Photo Credits: Twitter)

Republic Day 2021: गणतंत्र दिवस (Republic Day)  भारत का एक ऐसा राष्ट्रीय पर्व है, जिसे हर साल 26 जनवरी (26 January) को बहुत धूमधाम से मनाया जाता है. इसी दिन साल 1950 को भारत सरकार अधिनियम (1935) को हटाकर भारतीय संविधान (Indian Contitution) को लागू किया गया था. दरअसल, 26 जनवरी 1950 को भारत का संविधान लोकतांत्रिक सरकार प्रणाली के साथ लागू किया गया था. गणतंत्र दिवस एक ऐसा पर्व है जिसे भारत में रहने वाले हर धर्म, हर जाति और हर समुदाय के लोग बहुत धूमधाम से मनाते हैं. इस दिन राष्ट्रीय ध्वज (National Flag) को सम्मानपूर्वक फहराया जाता है और तिरंगे को सलाम किया जाता है. इस दिन देशभक्ति के गीत गाए जाते हैं और भारत माता का गुणगान किया जाता है.

देश के 72वें गणतंत्र दिवस पर सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक मुस्लिम शख्स सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा की मनमोहक धुन बजा रहा है. इस वीडियो को भारतीय वन सेवा अधिकारी सुशांत नंदा (Susanta Nanda) ने ट्विटर पर पोस्ट किया है, जिसे सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है- सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा. यह भी पढ़ें: Republic Day 2021 Google Doodle: गूगल सेलिब्रेट कर रहा है भारत का 72वां गणतंत्र दिवस, समर्पित किया ये खास डूडल

देखें वीडियो-

गणतंत्र दिवस पर शेयर किए गए इस वीडियो को 3.3K व्यूज मिल चुके हैं, जबकि शेयर किए जाने के महज कुछ ही घंटों में इसे 542 लाइक्स और 69 रीट्वीट्स मिल चुके हैं. करीब 18 सेकेंड के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स बैठा हुआ है और वो सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा की धुन बजा रहा है. यह मनमोहक धुन लोगों के दिलों की जीत रही है और इसे काफी पसंद किया जा रहा है.