Rare Zebra Viral Video : सोशल मीडिया (Social Media) पर वैसे तो तमाम जंगली जानवरों (Wild Animals) के वीडियो अक्सर देखने को मिल जाते हैं, लेकिन कई बार सभी जानवरों में कुछ दुर्लभ जीवों (Rare Creatures) के वीडियो लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच लेते हैं. आपने वैसे तो जेब्रा (Zebra) को सफेद और काली धारियों के साथ ही देखा होगा, लेकिन क्या आपने कभी कोई ऐसा जेब्रा देखा है जो पूरी तरह से सफेद रंग का हो. अगर नहीं देखा है तो अब देख लीजिए, क्योंकि सोशल मीडिया पर सफेद रंग के एक दुर्लभ जेब्रा (Rare Zebra) का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें आम जेब्रा के साथ एक सफेद रंग का दुर्लभ जेब्रा टहलते हुए दिखाई दे रहा है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो तंजानिया के सेरेंगेटी नेशनल पार्क (Serengeti National Park Tanzania) का है.
इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो में एक रेयर बेबी जेब्रा दूसरे नॉर्मल जेब्रा के साथ नजर आ रहा है. इस वीडियो के साथ कैप्शन के जरिए सेरेंगेटी नेशनल पार्क ने बताया कि इस दुर्लभ सफेद जेब्रा का नाम नदासियाता है. इस पर लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं भी दर्ज कराई है. एक यूजर ने लिखा है- सेरेंगेटी करिश्मों की भूमि है. यह भी पढ़ें: Viral Video: अपनी पूरी फौज की मौजूदगी में जेब्रा ने किया शेरनी पर अटैक, फिर जो हुआ... नजारा देख दंग रह जाएंगे आप
देखें वीडियो-
View this post on Instagram
बताया जा रहा है कि इस जेब्रा को एल्बीनो है. माना जाता है कि एल्बीनो एक ऐसी कंडीशन है, जिसमें बॉडी का ओरिजनल रंग यानी मेलानिन उड़ जाता है. मेलानिन उड़ जाने के कारण बॉडी सफेद हो जाती है. हालांकि यह स्थिति इंसानों में भी देखने को मिल जाती है, जिसे सफेद दाग कहा जाता है. बहरहाल, सफेद रंग का यह दुर्लभ जेब्रा लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है और लोग इस दुर्लभ जेब्रा को देखकर हैरान नजर आ रहे हैं.