Viral Video: बच्चे पर बिच्छुओं के झुंड ने किया अटैक, जेब्रा ने की बचाने की कोशिश, फिर थक-हारकर रेंजर से मांगी मदद
नन्हे जेब्रा पर बिच्छुओं ने किया हमला (Photo Credits: Instagram)

Viral Video: वैसे तो आए दिन सोशल मीडिया (Social Media) पर वाइल्डलाइफ (Wildlife) से जुड़े ढेरों वीडियो देखने को मिलते रहते हैं. जिनमें शिकारी जानवर किसी न किसी का शिकार करते नजर आते हैं और कमजोर जानवर उनसे बचने की हमेशा कोशिश करते दिखाई देते हैं. कई बार इन तमाम वीडियोज में सबसे अलग नजारा भी देखने को मिल जाता है. कई बार एक मां अपने बच्चे को बचाने के लिए अपनी जान तक को खतरे में डालती हुई नजर आती है. इस बीच सोशल मीडिया पर एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें नन्हे जेब्रा (Zebra) पर जहरीले बिच्छुओं (Scorpions) का झुंड हमला कर देता है. इस हमले में पहले तो जेब्रा बच्चे को बचाने की पूरी कोशिश करता है, लेकिन जब वो बच्चे को बचाने में सफल नहीं हो पाता है तो थक-हारकर वो रेंजर के पास मदद की गुहार लगाने के लिए पहुंच जाता है.

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @mr__tanveer__09 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो में नजर आ रहे बिच्छु सामान्य से बड़े आकार के नजर आ रहे हैं. इस वीडियो के साथ कैप्शन लिखा है- मां और बाप का प्यार हमेशा बना रहता है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा है- वीडियो वाकई में शानदार है, लेकिन इसे क्रिएट किया गया है. वहीं एक अन्य ने लिखा है एआई का ये कमाल 99 फीसदी असली लग रहा है. यह भी पढ़ें: जेब्रा के बच्चे को शिकार बनाने की फिराक में थी खतरनाक शेरनी, लेकिन मां की ममता के आगे करना पड़ा सरेंडर (Watch Viral Video)

नन्हे जेब्रा पर बिच्छुओं के झुंड ने किया हमला

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mr_Tanveer_09 (@mr__tanveer__09)

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक नन्हा जेब्रा जमीन पर लेटा हुआ है और उसके आस-पास ढेर सारे बिच्छू मौजूद हैं. कई बिच्छू बेबी जेब्रा के शरीर पर भी हमला कर रहे हैं, जबकि वहां खड़ा पिता जेब्रा अपने बच्चे को बचाने की पूरी कोशिश करता है, लेकिन जब वो नाकाम हो जाता है तब वो भागकर एक गाड़ी की तरफ जाता है और उसमें मौजूद रेंजर से मदद मांगता है. रेंजर तुरंत जेब्रा के बच्चे के पास पहुंचता है और उस पर दवा का छिड़काव करता है, जिससे सारे बिच्छु उसके शरीर से हट जाते हैं, फिर रेंजर उसकी मरहम पट्टी करता है और इस तरह से नन्हे जेब्रा की जान बच जाती है.