राजस्थान: पत्नी के  Facebook पर थे 6 हजार फॉलोअर्स, पति को हुआ शक, दी खौफनाक सजा
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

जयपुर: सोशल मीडिया (Social Media) के इस दौर जहां जाने-अनजाने लोगों से दोस्ती करना बेहद आसान हो गया है तो वहीं सोशल मीडिया रिश्तों में कभी न मिटने वाले दरार को पैदा करने के लिए भी जिम्मेदार हो सकता है. क्या सोशल मीडिया पर अधिक फॉलोअर्स होना किसी रिश्ते में शक पैदा कर सकता है? वो भी ऐसा शक जो अपने जीवनसाथी की हत्या करने पर मजबूर कर दे. राजस्थान (Rajasthan) के जयपुर (Jaipur) में एक महिला के फेसबुक (Facebook) पर 6 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स (More Than 6 Thousand Followers)थे, जिसके कारण पति को उसके चरित्र पर शक होने लगा, उसके इस शक ने उसे पत्नी की हत्या करने पर मजबूर कर दिया और गुस्साए पति ने पत्नी को सबक सिखाने के लिए गला घोंटकर उसकी जान (Husband Killed His Wife) ले ली.

खबरों के अनुसार, फेसबुक पर पत्नी के 6 हजार से ज्यादा फॉलोअर (6 Thousand Followers on Facebook) हो गए थे और वो ज्यादातर समय अपने मोबाइल फोन पर ही व्यस्त रहती थी. पत्नी की इस आदत के चलते पति को उसके चरित्र पर शक होने लगा और उसने एक साजिश रचकर पत्नी को मौत के घाट उतार दिया. यह घटना आमेर थाना इलाके की बताई जा रही है. हालांकि महिला की खून से सनी लाश बरामद करने के बाद पुलिस ने हत्यारे पति अयाज अहमद अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस की गिरफ्त में आए 26 वर्षीय आरोपी ने पूछताछ के दौरान अपने जुर्म को कुबूल करते हुए  बताया कि पत्नी के फेसबुक पर 6 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं और वह दिनभर फोन पर बिजी रहती थी, जिसके कारण दोनों के बीच झगड़े होते थे. इन झगड़ों से तंग आकर पत्नी मायके चली गई थी. बीते 19 जनवरी को अयाज ने अपनी पत्नी को फोन कर सुलह करने के बहाने बुलाया और दिनभर घुमाया, इसके बाद शाम के समय दिल्ली-जयपुर हाइवे पर सुनसान जगह देखकर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. लाश को कोई पहचान न सके, इसके लिए पत्नी के चेहरे को पत्थर से कूचल दिया. अगले दिन जब कुछ राहगीरों की नजह महिला के शव पर पड़ी तो उन्होंने पुलिस को फोन करके इसकी जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस ने शव बरामद किया और मामले की जांच शुरू कर दी. यह भी पढ़ें: दिल्ली: Tik Tok स्टार मोहित मोर की गोली मारकर हत्या, 5 लाख की थी फैन फॉलोइंग

मामले की तफ्तीश कर रही पुलिस का कहना है कि अयाज अहमद अंसारी जयपुर का निवासी है. दो साल पहले उसकी मुलाकात जयसिंहपुरा खोर निवासी नैना ऊर्फ रेशमा (22) से हुई थी. इसके बाद दोनों के बीच गहरी दोस्ती हो गई और दोनों ने अक्टूबर 2017 में गाजियाबाद जाकर आर्य समाज में शादी कर ली. दोनों का 3 महीने का एक बेटा भी है.

बताया जाता है कि शादी के बाद से ही दोनों के बीच विवाद चल रहा था और फेसबुक पर 6 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स के चलते पत्नी को ज्यादातर समय फोन पर व्यस्त देखकर वो उसके चरित्र पर शक करने लगा और अपने इसी शक के चलते उसने इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया.