राजस्थान: जब सफारी राइड के दौरान पर्यटकों के पीछे पड़ गया बाघ, देखें सवाई माधोपुर के रणथंभौर नेशनल पार्क का यह वायरल वीडियो

राजस्थान के सवाई माधोपुर स्थित रणथंभौर नेशनल पार्क में सफारी राइड का आनंद ले रहे पर्यटकों की जान उस वक्त मुश्किल में पड़ गई, जब सफारी राइड के दौरान अचानक एक बाघ उनका पीछा करने लगा. बाघ काफी दूर तर पर्यटकों से भरे सफारी वाहन का पीछा करने लगा और गाड़ी में मौजूद कुछ पर्यटकों ने इस घटना को कैमरे में कैद कर लिया.

सफारी राइड के दौरान पीछे पड़ा बाघ (Photo Credits: ANI)

राजस्थान (Rajasthan) के सवाई माधोपुर (Sawai Madhopur) स्थित रणथंभौर नेशनल पार्क (Ranthambore National Park) में सफारी राइड (Safari Ride) का आनंद ले रहे पर्यटकों (Tourists) की जान उस वक्त मुश्किल में पड़ गई, जब सफारी राइड के दौरान अचानक एक बाघ उनका पीछा करने लगा. बाघ (Tiger) काफी दूर तर पर्यटकों से भरे सफारी वाहन का पीछा करने लगा और गाड़ी में मौजूद कुछ पर्यटकों ने इस घटना को कैमरे में कैद कर लिया. बताया जा रहा है कि रणथंभौर नेशनल पार्क की यह घटना 1 दिसंबर 2019 की है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 10 सेकेंड के इस वायरल वीडियो में एक बाघिन सफारी जीप का पीछा करती हुई दिखाई दे रही है. बताया जा रहा है कि यह बाघिन 3 साल की है और उसका नाम सुल्ताना है.

जानकारी के अनुसार, बाघिन को सफारी जीप का पीछा करते देख वाहन चालक ने अपने वाहन की गति को बढ़ा दिया, जिसे देखते ही बाघिन ने भी अपनी रफ्तार को तेज कर लिया और करीब 50 मीटर तक उस वाहन का पीछा करती रही.

देखें वीडियो- 

यह घटना रविवार शाम रणथंभौर नेशनल पार्क के मशहूर बाघ अभ्यारण्य के जोन 1 की है. हालांकि राहत की बात तो यह है है कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ. खबरों के अनुसार, वाहन चालक ने सफारी जीप को बाघिन के बेहद करीब रोका था, जिससे वो गुस्सा हो गई और वाहन का पीछा करने लगी. आमतौर पर सफारी राइड के दौरान किसी भी वाहन और जंगली जानवर के बीच कम से कम 50 मीटर की दूरी बनाए रखना जरूरी माना जाता है. यह भी पढ़ें: कर्नाटक: जब अटल बिहारी वाजपेयी प्राणी उद्यान में सफारी राइड के दौरान गाड़ी के पीछे दौड़ने लगा शेर, देखें वीडियो

गौरतलब है कि सफारी राइड के दौरान एक बाघ द्वारा पर्यटकों का पीछा किए जाने की यह कोई पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी इस साल के शुरुआत में वायनाड जिले के पास कर्नाटक-केरल सीमा पर दो बाइक सवार पुरुषों का बाघ द्वारा पीछा किए जाने का वीडियो वायरल हुआ था. उस वीडियो में बाघ को एक बाइक का काफी दूर तक पीछा करते हुए देखा गया था.

Share Now

\