कर्नाटक: जब अटल बिहारी वाजपेयी प्राणी उद्यान में सफारी राइड के दौरान गाड़ी के पीछे दौड़ने लगा शेर, देखें वीडियो
सफारी राइड के दौरान यात्रियों के पीछे पड़ा शेर (Photo Credits: Youtube/Screengrab)

बेल्लारी: जब भी पर्यटक किसी प्राणी उद्यान में घूमने के लिए जाते हैं तो वहां सफारी राइड (Safari Ride) का आनंद जरूर उठाते हैं. पर्यटक (Tourists) सफारी राइड के दौरान जंगली जानवरों (Wild Life) को बेहद करीब से देखकर रोमांचित होते हैं, लेकिन जरा सोचिए अगर इसी बीच कोई शेर सफारी के पीछे पड़ जाए तो क्या होगा? एक ऐसा ही हैरान करने वाला मामला कर्नाटक (Karnataka) के बेल्लारी (Bellary) स्थित अटल बिहारी वाजपेयी प्राणी उद्यान (Atal Bihari Vajpayee Zoological Park) से सामने आया है. इस उद्यान में कुछ पर्यटक सफारी राइड के जरिए  जंगल का खूबसूरत नजारा देख ही रहे थे कि अचानक उनकी गाड़ी के पीछ शेर पड़ गया. शेर को सामने देखते ही गाड़ी तेज रफ्तार से भागने लगी और शेर उसके पीछे दौड़ने लगा. हालांकि सफारी में मौजूद पर्यटकों ने दौड़ते हुए शेर को कैमरे में कैद लिया और देखते ही देखते यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

करीब एक मिनट के इस विडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से शेर गाड़ी का पीछा कर रहा है. बताया जाता है कि शेर ने गाड़ी पर चढ़ने की कोशिश भी की, लेकिन चालक ने गाड़ी की रफ्तार बढ़ा दी. बावजूद इसके इस शेर ने हार नहीं मानी और काफी दूर तक गाड़ी के पीछे दौड़ता रहा.

देखें वीडियो-

दरअसल, कर्नाटक स्थित अटल बिहारी वाजपेयी प्राणी उद्यान (Atal Bihari Vajpayee Zoological Park) का उद्घाटन 3 नवंबर 2017 को किया गया था. करीब 141 हेक्टेयर में फैले इस उद्यान में जानवरों को करीब से देखने और सफारी राइड का आनंद लेने के लिए भारी तादात में पर्यटक आते हैं. यह भी पढ़ें: केरल के वायनाड में बाइक सवार दो लोगों के पीछे पड़ गया बाघ, देखें Video

गौरतलब है कि इससे पहले जून महीने में केरल के वायनाड जिले से एक ऐसी ही घटना सामने आई थी, जहां एक शेर ने बाइक पर सवार दो लोगों का पीछा करना शुरू कर दिया. शेर को करीब आते देख बाइक सवार ने अपनी रफ्तार तेज कर ली और किसी तरह उससे अपना पीछा छुड़ाने में कामयाब रहे.